तो सबसे पहले आपको बताते हैं कि साउथ अफ्रीका की गोसियाम के साथ क्या हुआ?
37 साल की गोसियाम थमारे की डिलीवरी प्रेगनेंसी के 29वें हफ्ते में हुई. गोसियाम के 10 बच्चों में 7 लड़के और 3 लड़कियां है. इनमें से 5 का जन्म नॉर्मल डिलीवरी से हुआ और बाकी 5 ने सर्जरी के जरिए जन्म लिया. गौर करने की बात ये है कि गोसियाम इससे पहले भी जुड़वां बच्चों को जन्म दे चुकी हैं. जो अब 6 साल के हैं.
जिस तरह 2 बच्चों के साथ पैदा होने पर उन्हें twins और तीन को ट्रिप्लेट्स कहा जाता है. उसी तरह एक साथ जन्म लेने वाले 10 बच्चों को Decuplets कहते हैं. तीन बच्चों से ज़्यादा के मामले आम तौर पर बहुत कम देखने को मिलते हैं. ऐसे मामले ivf ट्रीटमेंट के ज़रिये हुई प्रेगनेंसी में ज्यादा होते हैं. हालाँकि, गोसियाम थमारे के मामले में ये नेचुरल प्रेगनेंसी थी.
क्या एक साथ 10 बच्चों का जन्म नया रिकॉर्ड है?
एक बार में सबसे ज़्यादा बच्चों को जन्म देने का गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में फिलहाल अमेरिका की नताली सुलेमान के नाम दर्ज है. नताली ने साल 2009 में 8 बच्चों को एक साथ जन्म दिया था. हालाँकि डॉक्टरों के मुताबिक ऐसे मामलों में सभी बच्चों के बचने के चांस कम होते हैं लेकिन नताली खुशकिस्मत थीं. उनके 8 बच्चे अब 12 साल के हो चुके हैं. नताली की प्रेगनेंसी IVF के ज़रिये हुई थी.