देश से कोरोना अभी पूरी तरह से गया भी नहीं है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एक रहस्यमयी बुखार ने दस्तक दे दी है. इस रहस्यमयी बुखार को स्क्रब टाइफस कहा जा रहा है. इसकी चपेट में आकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 100 से ज्यादा मौतें हुई हैं. सिर्फ फिरोजाबाद में 70 से ज्यादा मौतें हुई हैं, जिसमें करीब 46 बच्चे शामिल हैं. पश्चिमी यूपी में इस बीमारी की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. तो आज के Know This video में हम स्क्रब टाइफस से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात जानेंगे जैसे कि ये कैसे फैलता है इसके लक्षण क्या हैं क्या इसकी कोई वैक्सीन है ?
सबसे पहले जानते हैं कि स्क्रब टाइफस क्या है ?
स्क्रब टाइफस एक तरह की बीमारी है, जो सुटसुगमुशी नाम के जीवाणु से होती है.. इस बीमारी को बुश टाइफस के नाम से भी जाना जाता है..ये इंफेक्शन एक टिक बाइट नाम के कीड़े के काटने से फैल रहा है. टिक बाइट नाम का कीड़ा शरीर के जिस भी हिस्से में काटता है, उस हिस्से में खास तरह का निशान बन जाता है और ये इंफेक्शन कुछ ही समय में फेफड़ों पर असर डालने लगता है.. Doctors इससे बचने के लिए कपड़ों और बिस्तर पर परमेथ्रिन और बेंजिल बेंजोलेट का छिड़काव की सलाह देते हैं. इसके अलावा अगर किसी में इसके लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.