वैक्सीन से हाथ में दर्द होना सबसे कॉमन साईड इफेक्ट है कुछ लोगों के लिए ये दर्द एक दिन से भी ज्यादा समय तक के लिए रहता है. वहीं कुछ लोगों को दर्द कम करने के लिए ट्रीटमेंट की भी जरूरत पड़ती है जैसे cool compression, दवाइयां और बेसिक एक्सर्साइज. आज के इस वीडियो में हम जानेंगे कि वैक्सीन लगवाने पर हाथ में दर्द की क्या वजह हैं.इस दर्द को कैसे ठीक किया जा सकता है और वैक्सीन के बाकी साइड इफेक्ट्स क्या हैंmedical experts के मुताबिक COVID-19 वैक्सीन के बाद हाथ में दर्द होना इस बात का संकेत है कि आपका शरीर रिएक्ट कर रहा है जो होना जरूरी है. दर्द से पता चलता है कि आपकी इन्यूनिटी काम कर रही है. दुनियाभर में वैक्सीन के कई साइड इफेक्ट देखने को मिले और साइड इफेक्ट दिखने का सीधा मतलब है कि आपका इम्यून सिस्टम काम कर रहा है. थोड़े समय के लिए आप डिसकंफर्ट होगा लेकिन ये Symptoms कोई नुकसान नहीं पहुंचाते और कुछ समय में अपने आप खत्म हो जाते हैं.वैक्सीन के बाद दर्द, रेडनेस या हाथ में सूजन, सिरदर्द, थकान, मांसपेशियों में दर्द, बुखार, ठंड लगना और नॉसिया होना कुछ common साइड इफेक्ट्स हैं.