व्हेल की एक प्रजाति होती है. जिसे कहते हैं स्पर्म व्हेल. असल में स्पर्म व्हेल की बॉडी समय समय में ऐसा लिक्विड पैदा करती रहती है, जिसे वो पचा नहीं पाती.ऐसे में व्हेल उसे अपनी आँतों से बाहर निकाल देती है..कभी कभार लिक्विड बड़ा होने पर व्हेल इसे मुंह से भी उगल देती है. कुछ लोग इसे उलटी कहते हैं तो कुछ लोग मल.. लेकिन विज्ञान की भाषा में इसे एम्बरग्रीस कहा जाता है. ये जितनी पुरानी होती है, उतनी ही बेशकीमती भी हो जाती है...कई लोग सालों साल सिर्फ इसी पत्थर के टुकड़े की तलाश में जुटे रहते हैं.
ये लिक्विड कई बार पानी में तैरता भी नजर आता है...इसलिए इसे तैरता हुआ सोना भी कहा जाता है. ये समंदर की गहराइयों में एक ठोस पत्थर के रूप में भी पाया जाता है और कई बार ये मरी हुई स्पर्म व्हेल के पेट में भी मिलती है जैसा बीते दिनों यमन में रहने वाले कुछ मछुआरों को मिला. इसके पहले थाईलैंड में भी एक शख्स, व्हेल की उलटी मिलने से करोडपति बन गया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार, एम्बरग्रीस की कीमत का अंदाजा लगाया जाए तो करीब 15 पाउंड एम्बरग्रीस की कीमत 2 लाख 30 हजार डॉलर के आसपास होती है.