आजकल टैटू बनवाना एक नया फैशन और ट्रेंड बन गया है काफी लोग बॉडी के अलग-अलग हिस्सों पर टैटू बनवा रहे हैं. इन सबके बीच अपने ये भी जरुर सुना होगा कि टैटू बनवाने के कई तरह के नुकसान होते हैं. वहीं टैटू के नुकसान को बताते हुए लॉजिक के साथ ये भी कहा जाता है कि टैटू बनवाने के बाद कोई व्यक्ति कभी भी ब्लड डोनेट (Blood Donation) नहीं कर सकता है. तो आज के वीडियो में हम ये ही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या वाकई जिस व्यक्ति ने अपने शरीर के किसी हिस्से में टैटू करवा रखा है वो जिंदगी भर ब्लड डोनेट नहीं कर सकता है? बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.. नमस्कार आप देख रहे हैं know this
अपने अक्सर देखा होगा कि इंटरनेट पर कुछ फैक्ट शेयर किए जाते हैं, जिसमें कहा जाता है कि जिस व्यक्ति ने टैटू करवाया है, वो कभी खून डोनेट नहीं कर सकता है. हालांकि, डॉक्टर्स का ऐसा मानना नहीं है बल्कि कुछ और ही कहना है..
डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट है जिसके अनुसार, ऐसा नहीं है कि एक बार टैटू करवाने के बाद व्यक्ति कभी भी खून डोनेट नहीं कर सकता है. टैटू करवाने के बाद भी एक व्यक्ति आसानी से ब्लड डोनेट कर सकता है. लेकिन, इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर किसी ने हाल ही में टैटू करवाया है तो वो ब्लड डोनेट नहीं कर सकता है. टैटू करवाने के करीब 6 महीने बाद तक कोई भी व्यक्ति ब्लड डोनेट नहीं कर सकता है और इसके बाद डोनेट कर सकता है. इसके अलावा पीयरसिंग को लेकर भी कहा जाता है कि अगर किसी ने पीयरसिंग करवाई है तो वो व्यक्ति भी ब्लड डोनेट नहीं कर सकता है. पीयरसिंग यानी कि कान छिदवाना।। बता दें कि जैसे टैटू का ट्रेंड चला है ठीक वैसे ही कान छिदवाने यानी पियरसिंग (piercing) का भी दौर चला है. वही पियरसिंग, जिसके साथ पर्सनैलिटी में स्वेग भी आ जाता है और स्टाइल भी। वही पियरसिंग, जिसको अपनाकर आप अपमार्केट वाले अंदाज में आ जाते हैं और वही पियरसिंग भी जिसके साथ भीड़ में भी आप अलग से दिखते हैं। आपको ये भी बता दें कि पियरसिंग का जेंडर से कोई लेना-देना तो अब वैसे भी नहीं है. अब पियरसिंग सिर्फ महिलाएं नहीं कराती हैं। पुरुष भी इसको अपनाकर अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना रहे हैं। इसके साथ उनका लुक भी लोगों को भा रहा है।
kahir अब फिर से टैटू वाली बात पर आते हैं तो who की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगर किसी ने बॉडी पियरसिंग किसी हेल्थ प्रोफेशनल और पियरसिंग से होने वाली सूजन ठीक हो गई है तो पियरसिंग करवाने के करीब 12 घंटे बाद भी ब्लड डोनेट किया जा सकता है.
इसके अलावा अगर आप ब्लड डोनेट करना चाहते हैं तो आपको किन बातों का ध्यान रखना है ये भी बता देते हैं..
एशियन हॉस्पिटल की एसोसिएट डायरेक्टर (लेबोरेट्री) डॉक्टर उमा रानी कहती हैं , ‘अगर किसी ने टैटू बनवाया है तो वो एक साल तक ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं. टैटू को मल्टीपल पियरसिंग माना जाता है, इसलिए कुछ दिन का इंतजार करना जरूरी है. इसके अलावा अगर शरीर में कोई छोटी सी भी सर्जरी हुई है तो ऐसी स्थिति में ब्लड डोनेट के लिए वेट करना होता है.’
इसके अलावा दिल्ली के पीएसआरआई हॉस्पिटल की डॉक्टर का कहना है, ‘अगर किसी व्यक्ति ने टैटू करवाया है तो 6 महीने तक ब्लड डोनेट नहीं कर सकता है. दरअसल, टैटू में निडल से काफी पियरसिंग होती है और इससे काफी इंफेक्शन हो सकते हैं. ऐसे में उसके एचआईवी, हेपेटाइटस बी आदि हो सकते हैं और ये ट्रांसमिसबल होते हैं, इससे दूसरे मरीज के होने के कारण बढ़ जाते हैं. वहीं, अगर किसी ने हेल्थ एक्सपर्ट से पियरसिंग करवाया है तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर कहीं से भी पियरसिंग करवाई है तो इसके लिए वेट करना चाहिए. इसके साथ ही जिन लोगों के बुखार, जुकाम आदि है तो भी ब्लड डोनेट से बचना चाहिए.’