दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क ट्विटर के मालिक बन गए हैं... लंबी जद्दोजहद के बाद एलॉन मस्क के पास अब ट्विटर इंक का 100 फीसदी मालिकाना हक है... ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने प्रेस रिलीज में मस्क के साथ हुई डील के बारे में जानकारी दी...तो आज के KNOW THIS वीडियो में हम आपको बताएंगे इस डील को पक्की करने में मस्क ने कौन सी रणनीति अपनाई... ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर इस डील के क्यों खिलाफ थे.. साथ ही हम आपको बताएंगे ट्विटर खरीदने के पीछे एलॉन मस्क ने क्या तर्क दिया है... तो इस वीडियो में आखिर तक बने रहिए हमारे साथ..
एलॉन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर यानि करीब 3 हजार 368 अरब रुपए में खरीदने का ऐलान किया... ट्विटर के बोर्ड ने एलॉन के ऑफर को एक्सेप्ट किया और डील फाइनल की.. बता दें कि ये डील इस साल आखिर तक पूरी कर ली जाएगी.. डील पूरी होने के बाद ट्विटर एक प्राइवेट कंपनी हो जाएगी.. और इसके मालिक दुनिया के सबसे अमीर शख्श एलॉन मस्क होंगे...
ट्विटर बोर्ड ने मस्क की तरफ से कंपनी के टेकओवर को रोकने के लिए 'पॉइजन पिल स्ट्रैटजी' अपनाई थी.. लेकिन बोर्ड मेंबर्स इस डील पर बातचीत के लिए तैयार हो गए थे.. जिससे ये तय माना जा रहा था कि मस्क ने इस 'पॉइजन पिल स्ट्रैटजी' की काट ढूंढ ली है...आपको बता दें कि पॉइजन पिल स्ट्रैटजी का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई शख्स या ग्रुप जबरन किसी कंपनी को टेकओवर करने की कोशिश करता है.. ऐसे में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स अपने खास अधिकारों का इस्तेमाल करते हैं.. जैसे- कंपनी कुछ छूट के साथ दूसरों को अतिरिक्त शेयर खरीदने की परमिशन दे दी देती है जिससे टेकओवर करने वाले के शेयर की कीमत कम हो जाती हैं और टेकओवर महंगा हो जाता है.
मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर यानी 3368 अरब रुपए की डील की हैं। इस हिसाब से मस्क को ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर (4148 रुपए) चुकाने होंगे... मस्क के पास पहले ही ट्विटर के 9.2% शेयर थे... लेकिन इस डील के बाद अब एलॉन मस्क के पास ट्विटर इंक का 100 फीसदी स्टेक होगा.
इस डील के फाइनल होने की खबर के बाद वॉल स्ट्रीट पर शुरुआती ट्रेडिंग में ट्विटर इंके के शेयर में 5 फीसदी का इजाफा हो गया.. इंट्रा- डे ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 52.29 डॉलर के उच्च स्तर को छू गई..
दरअसल ट्विटर को खरीदने के पीछे एलॉन मस्क ये तर्क देते हैं कि फ्री स्पीच के लिए ट्विटर को प्राइवेट करना जरूरी है.. इस डील से पहले एलॉन मस्क ने एक मजेदार ट्वीट करते हुए लिखा था...उम्मीद है कि मेरे सबसे तीखे आलोचक ट्विटर पर बने रहेंगे...यही फ्री स्पीच के असल मायने हैं.. हालांकि फ्री-स्पीच एक्सपर्ट्स के मुताबिक मस्क का ये बयान उनके आचरण से बिल्कुल अलग हैं.. वे लंबे समय से अपने आलोचकों को धमकाते आए हैं.
अब आखिर सवाल उठता है कि ट्विटर में ऐसा क्या है कि दुनिया का सबसे अमीर शख्स कोई भी कीमत पर उसे खरीदने के के लिए बेताब था.. तो आपको बता दें कि मस्क ट्विटर की ताकत को बखूबी समझते हैं, और अपनी बात कहने के लिए इसका खूब इस्तेमाल करते है.. ट्विटर में उनके 8 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स है, उनके एक ट्वीट से क्रिप्टो करेंसीज की कीमत में भारी-उतार चढ़ाव आ सकता है... डॉगकॉइन और शीबा इनू जैसी मीम क्रिप्टोकरेंसीज का उदाहरण आपके सामने है.. साथ ही मस्क जब-तब ट्विटर पर पोल कराते रहते हैं.. ऐसे में उनके पास जब इस कंपनी का 100 फीसदी मालिकाना हक होगा तो.. उनके ऐसे किसी भी ट्वीट या पोल को कराने में किसी तरह का सेंसर नहीं होगा.. साथ ही उनकी पहुंच दुनिया के हर कोने तक होगी यानि ट्विटर को खरीदने का फैसला कहीं से उनके लिए घाटे का सौदा नहीं है