Apple Event 2021 में कंपनी ने iPhone 13 के साथ-साथ कई और प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. हालांकि, इवेंट का मेन फोकस नया आईफोन यानी iPhone 13 सीरीज ही रहा. इसके साथ-साथ कंपनी ने Apple वॉच सीरीज 7 और नए iPad Mini को भी लॉन्च किया है.
एपल ने अपने नए आईफोन को पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा एडवांस्ड बनाया है. iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max की प्री-बुकिंग 17 सितंबर से शुरू हो जाएगी और सेल 24 सितंबर से शुरू होगी. iPhone 13 Pro की बात करें तो कंपनी ने कैमरा सिस्टम में अबतक का सबसे बड़ा बदलाव किया है. इसमें टेलीफोटो, वाइड और एक अन्य कैमरा सेंसर शामिल है. इसमें 77mm टेलिफोटो कैमरा, अल्ट्रा वाइड और वाइड कैमरा दिया गया है. नई iPhone 13 सीरीज में Apple का नया A15 बायोनिक चिपसेट होगा. यह 6-कोर CPU है जिसमें 2 हाई-परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर हैं. डिस्प्ले में 1200 निट्स ब्राइटनेस है और XDR डिस्प्ले यूजर्स के लिए ब्राइट, रिच एक्सपीरियंस का वादा करता है.