कोरोना वैक्सीन कितनी जरूरी है ये तो हम सब ही जानते हैं लेकिन जितनी वैक्सीन जरूरी है उतना ही जरूरी है उसका सर्टिफिकेट. आने वाले दिनों में यह आपके लिए आधार कार्ड जितना ही महत्वपूर्ण हो जाएगा. दरअसल आज कल कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद उसके सर्टिफिकेट को ऑफिस के साथ- साथ दूसरे कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसा करने के लिए यूजर्स को हर बार कोविन पोर्ट्ल पर जाकर लॉगइन करना पड़ता है. इसके बाद एक प्रोसेस फॉलो करके सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाते हैं. लेकिन आज हम आपको इसका सबसे आसान तरीका बताएंगे.