वाट्सऐप पेमेंट्स को भारत में नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया था. वैसे तो इसे जून 2021 में ज्यादातर यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया था. लेकिन अब, भारत में सभी यूजर्स के लिए वाट्सऐप मोबाइल ऐप पर पेमेंट सर्विस उपलब्ध करा दी गई है. whatsapp यूजर्स को मोबाइल ऐप में चै के ऊपर पेमेंट नोटिफिकेशन दिखाई देगा. वाट्सऐप पेमेंट एक यूपीआई बेस्ड सर्विस है जो एक अलग वाट्सऐप इंडिया पेमेंट्स प्राइवेसी पॉलिसी के तहत है. वाट्सऐप कमिट करता है कि यूपीआई इनेबल्ड पेमेंट पूरी तरह से सिक्योर हैं और भारत की डेटा लोकलाइजेशन गाइडलाइंस की फुल परमिट में हैं. कैसे करे इसका इस्तेमाल, देखिए ये video