व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है...इसी कड़ी में व्हाट्सऐपने एक अपडेट जारी किया है...ये फीचर iOS और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया गया है...फिलहाल ये फीचर बीटा वर्जन पर अवेलबल है... (बता दें बीटा वर्जन कंपनियां अपने एप्लीकेशन की टेस्टिंग के लिए लॉन्च करती हैं)... अपडेट के बाद ये फीचर सभी यूजर्स के लिए अवेलबल होगा...तो क्या है व्हाट्स का नया फीचर... बताएंगे know this के इस वीडियो में... तो वीडियो में बने रहिए हमारे साथ.. क्योंकि हम आपको बताएंगे इस फीचर को यूज करने का तरीका...
तो हम बात कर रहे हैं व्हाट्सऐप के नए फीचर की जिसमें अब आप 2, 4, 6, 8 नहीं बल्कि 32 लोगों के साथ वॉइस कॉल कर सकते हैं...बस ग्रुप वॉयस कॉल करने के दौरान आपके मोबाइल में स्टॉन्ग नेटवर्क कनेक्शन होना जरूरी है.. नहीं तो कॉल के दौरान ग्लिच फेस करना पड़ेगा... इसका मतलब है कि कॉल की क्वालिटी नेटवर्क कनेक्शन पर डिपेंड करेगी... इसके साथ ही हम आपको बता दें इस फीचर में वॉयस कॉल को वीडियो कॉल में स्विच नहीं कर पाएंगे... एक और जरूरी बात... ग्रुप वॉइस कॉल के दौरान किसी कॉन्टैक्ट को नहीं हटा सकते.. कॉल से डिस्कनेक्ट करने के लिए कॉन्टैक्ट को खुद ही अपना फोन हैंग करना होगा.
ग्रुप चैट से ग्रुप वॉइस कॉल करने का तरीका
1- उस ग्रुप चैट को खोलें जिसमें आपको वॉइस कॉल करना है.
2- अगर ग्रुप चैट में 32 से ज़्यादा पार्टिसिपेंट्स है तो ग्रुप कॉल बटन पर टैप करें.
3- अगर आपके ग्रुप चैट में 32 या उससे कम पार्टिसिपेंट्स हैं, तो वॉइस कॉल पर टैप करें और कंफर्म कर दें.
4- उन कॉन्टैक्ट को ढूंढें जिन्हें आप कॉल में जोड़ना चाहते हैं, फिर वॉइस कॉल पर टैप करें.
पर्सनल ग्रुप चैट से ग्रुप वॉइस कॉल करने का तरीका
1- उन कॉन्टैक्ट में से किसी एक के साथ व्यक्तिगत चैट खोलें, जिसे आप वॉइस कॉल करना चाहते हैं.
2- Voice कॉल बटन पर टैप करें.
3- एक बार कॉन्टैक्ट द्वारा कॉल एक्पेप्ट करने के बाद, Add Participant पर टैप करें.
4- कोई दूसरा कॉन्टैक्ट ढूंढें जिसे आप कॉल में जोड़ना चाहते हैं, फिर Add पर टैप करें.
5- अगर आप और कॉन्टैक्ट जोड़ना चाहते हैं तो Participants ऐड पर टैप करें.
बता दें कि अभी तक व्हाट्सऐप में 8 लोगों को ही वॉयस कॉल कर सकते थे लेकिन इस फीचर से उन लोगों की मुश्किलें आसान हो जाएंगी जिनको अपने ऑफिस या फैमिली ग्रुप को कॉल करना है... इसके अलावा नए अपडेट में स्टीकर्स की जगह भी बदल दी गई है... इस नए अपडेट के साथ अब यूजर्स को डिसअपीयरिंग मैसेज को भी सेव करने का ऑप्शन मिलेगा.. फिलहाल व्हाट्सऐप ये नया फीचर बीटा वर्जन पर अवेलबल है, जैसे ही ये फीचर लॉन्च होगा