WhatsApp आज हम सबकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। इसके बिना अब शायद किसी के लिए भी एक दिन काटना भी मुश्किल है। ऑफिस से लेकर पर्सनल काम तक के लिए WhatsApp का यूज होता है.. वहीं कोरोना महामारी के बाद स्कूल, कॉलेज या ऑफिस का सुरक्षित बातचीत के लिए वॉट्सऐप पर भरोसा और भी ज्यादा बढ़ा है. ऐसे में अपने यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए वॉट्सऐप कोई न कोई नया फीचर लांच करता रहता है..फिलहाल WhatsApp के फीचर्स में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं.. तो आज के know this वीडियो में हम आपको बताएंगे कि वॉट्सऐप ने आखिर बदलाव क्या किए हैं और क्या नया है जो वो लेकर आ रहा है.. बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
हमने आपको अपने पिछले वीडियो में बताया था ही था कि वॉट्सऐप के नए फीचर में आप 32 लोगों को एक साथ वन-टैप वॉयस कॉलिंग कर सकेंगे। कंपनी ग्रुप वॉयस कॉल के दौरान दिखने वाली स्क्रीन में कुछ बदलाव कर रही है.
वहीं अभी वॉट्सऐप केवल एक बार में 100MB फाइल शेयर करने की इजाजत देता है। अब वॉट्सऐप 2GB तक की फाइल ट्रांसफर करने की अनुमति देगा।
इस नए फीचर से लोग किसी प्रोजेक्ट या वीडियो को आसानी से भेज सकेंगे।
वहीं वॉट्सऐप ने ग्रुप मैसेज को लेकर एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसमें ग्रुप एडमिन चैट से गलत और विवादस्पद मैसेज ग्रुप से डिलीट कर सकेंगे। ख़ास बार ग्रुप मेंबर कभी भी मैसेज डिलीट कर कस्ते हैं इसका कोई टाइम नहीं होगा।
वॉट्सऐप यूजर्स अब वॉयस मैसेज में पॉज और प्ले कर सकते हैं.. पहले कोई प्रॉब्लम या अलग से आवाज आने पर रिकॉर्डिंग रोकनी पड़ती थी और फिर से शुरू करनी पड़ती थी।अब लंबा मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए हैंडफ्री मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कोई दिक्कत आने पर पॉज पर टच करके रिकॉर्डिंग रोक सकते हैं।
फिर प्ले करके आगे की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। ये फीचर लंबे वॉयस रिकॉर्ड करने के लिए मददगार होगा। इसके अलावा अभी तक वॉट्सऐप पर वॉयस मैसेज भेजने के लिए एक ही ऑप्शन था कि माइक को होल्ड करके रिकॉर्ड किया और मैसेज भेज दिया, लेकिन अब नए फीचर भी जुड़ गए हैं. वॉट्सऐप पकम्युनिटी से जुड़ा नया फीचर लाने की भी कोशिश में है.
एक और ख़ास फीचर वॉट्सऐप से जुड़ा आपको बताते हैं वो ये कि यूजर्स अब वॉयस मैसेज की आवाज का विजुअल रिप्रेजेंटेशन देख पाएंगे।
कंपनी का कहना है डिजाइन से यूजर्स को रिकॉर्डिंग फॉलो करने में मदद मिलेगी।
वॉट्सऐप ने वॉयस कॉल के लिए भी इसी तरह का वेवफॉर्म डिजाइन पेश किया है।
बता दें कि बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह वॉट्सऐप पर लॉगआउट का फीचर भी होगा। पहले एक समय में एक ही फोन में वॉट्सऐप चला सकते थे। दूसरे में करने के लिए OTP की जरूरत पड़ती थी।
अब एकसाथ अन्य फोन में भी चला सकते हैं बस उसके लिए दूसरी डिवाइस से लॉगआउट करना होगा।