दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने जबसे ट्विटर को खरीदा है तब से हर ओर ट्विटर की ही चर्चा हो रही है. वैसे जब भी ट्विटर का नाम आता है तो हमारे जेहन में नीले रंग की चिड़िया की छवि उभरती है. वही चिड़िया जो ट्विटर का लोगो बन चुकी है.. दरअसल ट्विटर की सफलता में कहीं न कहीं इस नीले रंग की चिड़िया के लोगो को भी जोड़कर देखा जाता है. हालांकि जब ट्विटर की शुरुआत हुई, तब ये चिड़िया इसका हिस्सा नहीं थी. जैक डोर्सी ने साल 2006 से पहले ही ट्विटर का कंसेप्ट तैयार कर लिया था, हालांकि तब इसका लोगो ऐसा नहीं था और न ही इसका कलर नीला था. तो आज के know this वीडियो में हम आपको बताएंगे ट्विटर का लोगो किसने और कैसे तैयार किया था? साथ ही बताएंगे कि इसमें जो चिड़िया है, उसका नाम क्या है? बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
जब ट्विटर के फाउंडर जैक डोर्सी ने साल 2006 से पहले इसकी कल्पना की थी. तब उन्होंने अपने निवेशकों के साथ बातचीत करने के लिए इसका जो लोग बनाया, वो हरे रंग का था, इसमें स्माल लेटर्स थे और आखिर में एक चिड़िया की चोंच सी निकली हुई थी. जब उन्होंने को फाउंडर बिज स्टोन से मुलाकात की तो वो डोर्सी की योजना से प्रभावित हुए. ट्विटर से जुड़ने औऱ इसमें पैसा लगाने को तैयार हो गए. लेकिन उनको इसका ये हरा लोगो कतई पसंद नहीं आया. इसका नाम भी तब twttr था. लिहाजा इसे बदले जाने पर काम शुरू हुआ. जब वर्ष 2006 में ट्विटर एक टैक्स्ट मैसेज सोशल साइट के तौर लांच हुआ तो इसका लोगो स्माल लेटर्स में लिखा हुआ twitter था.इसे लिंडा केविन ने एक दिन में ही डिजाइन किया था. इसके सभी लेटर्स को गोलाकार ही रखा गया.
ये लोगो 4 साल तक चला. फिर कंपनी ने सोचा कि लोगो ऐसा बनाया जाए जो लोगों के जेहन में छा जाए और ये एक ब्रांड के रूप में उभरे।। तब ये बर्ड लोगो के तौर पर सामने आई. लेकिन ये बर्ड लोगों में twitterके दायीं ओर आखिरी में रखकर लोगों के तौर पर पेश की गई. इस चिड़िया ट्विटर से रिसेंबल करती थी. चिड़िया के टर-टर की तरह तेज और छोटा. वैसा ही माहौल मानो चिड़िया आवाज कर रही हो. लेकिन अभी तो इसे और बदलना था.
इसके लिए आर्ट कॉलेज से नया नया डिजायन का कोर्स करके निकले फ्रेश डिजाइनर मार्टिन ग्रेसर की सेवाएं ली गईं. मार्टिन ने इसके सिर की कलगी को गायब किया तो चोंच को थोड़ा हवा में और ऊपर उठा दिया और इसके डैनों की चार से घटाकर तीन कर दिया. पंखों और पूरे लोगों में गोलाकार तौर पर मोडिफिकेशन हुए. ग्रेसर ने हेमिंग बर्ड की तरह लगती हुई इस बर्ड के पंखों, सिर, चोंच और पेट को गोलाकार किया. इस राउंड से डिजाइन और बेहतर हो गया. चिडि़या का रंग ब्लू ही रखा गया. उसकी भी वजह ये थी कि वेबसाइट में नीला रंग ज्यादा हावी है और सोशल साइट्स में आमतौर पर इसी का इस्तेमाल करते हैं. अब तो ट्विटर दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल साइट्स में है. जिसमें टेक्स्ट मैसेज ही नहीं बल्कि पिक्चर्स , वीडियो आदि भी ट्वीट कर सकते हैं. हालांकि अब ट्विटर इसके फाउंडर जैक डोर्सी का नहीं रह गया, बल्कि इसकी मलकियत एलन मस्क के पास आ गई है. देखना होगा कि एलन मस्क उसमें और क्या बदलाव लाते हैं?