दुनिया का सबसे अमीर शख्स और उसके पास रहने तक को अपना खुद का घर नहीं...लेकिन वो मंगल पर ग्रह पर कॉलोनी बसाना चाहता है... जी हां हम बात कर रहे हैं Tesla के CEO एलॉन मस्क की.. मस्क के पास ना तो कोई आलीशान बंगला है और ना ही कोई मेंशन... जबकि उनकी कंपनियों की नेटवर्थ है.. 269.7 बिलियन डॉलर। तो आज हम रिवील करेंगे एलॉन मस्क की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ सीक्रेट्स... तो वीडियो में आखिर तक बने रहिए हमारे साथ..
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए एलॉन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं... ब्लूमबर्ग बिलियनेयर के मुताबिक, मस्क के पास अब कुल 195 अरब डॉलर की संपत्ति है.. मस्क के जीवन में एक ऐसा दौर भी था जब वो अपनी कंपनी Tesla को बेचना चाहते थे, लेकिन उसी Tesla की बदौलत आज वो दुनिया के सबसे रईस शख्स बन चुके हैं.
दिसंबर 2016 में एलन मस्क ने एक ट्वीट किया- ट्रैफिक ने मुझे पागल कर दिया है। मैं एक टनल बोरिंग मशीन बनाने जा रहा हूं और खुदाई शुरू कर रहा हूं। उसी दिन उन्होंने द बोरिंग कंपनी रजिस्टर करा ली और मजाक-मजाक में 20 हजार यूनिट बेच डालीं।
इंसानी दिमाग को कंप्यूटर से जोड़ने के बारे में हम सिर्फ सोच सकते हैं, लेकिन एलन मस्क ने न्यूरालिंक के जरिए एक ऐसी मशीन डेवलप करनी शुरू कर दी है, जो इंसानी दिमाग को कंप्यूटर से जोड़ेगी।
मई 2018 में एलन मस्क ने एक ट्वीट किया कि मैं एक कैंडी कंपनी शुरू करने जा रहा हूं। फिर उन्होंने कहा कि इसे लेकर मैं बेहद गंभीर हूं। इसके बाद उन्होंने बोरिंग कैंडी शुरू की। ये कैंडी अंतरिक्ष में ले जाई जा सकती है।
2020 में एलन मस्क ने ट्विटर पर कहा कि वो अब अपने पास कोई घर नहीं रखेंगे..इस ऐलान के महज एक साल के अंदर उन्होंने अपने सभी 7 आलीशान मेंशन बेच दिए। अब वो 20x20 के एक किराए के घर में रहते हैं.
अपने एक इंटरव्यू में एलन मस्क ने बताया था कि उनकी लाइफ में एक ऐसा वक्त भी आया, जब अपने खर्च के लिए दोस्तों से पैसे उधार लेने पड़े... क्या उन्हें दिवालिया होने का डर नहीं लगा ?
इस सवाल के जवाब में मस्क ने कहा, ज्यादा से ज्यादा क्या होता मेरे बच्चे को सरकारी स्कूल में पढ़ने जाना पड़ता, मैं भी तो सरकारी स्कूल में पढ़ा हूं.
एलॉन मस्क की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी मां अमेरिकन थी और पिता साउथ अफ्रीकन... 12 साल की ऐज में उन्होंने स्पेस फाइटिंग गेम ‘ब्लास्टर’ बनाया और उसे 500 डॉलर में एक मैगजीन कंपनी को बेच दिया..
मस्क ने अपने भाई किंबल के साथ मिलकर Zip 2 नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की। बाद में इसे भी 2.2 करोड़ डॉलर में COMPAQ कंपनी को बेच दिया।
1999 में एलन मस्क ने करीब एक करोड़ डॉलर के निवेश से x.com की शुरुआत की। ये बाद में Confinity नाम की कंपनी के साथ मर्ज हो गई। जो आगे चलकर PayPal बनी।
2002 में eBay ने PayPal को 150 करोड़ डॉलर में खरीद लिया, जिसमें मस्क का हिस्सा 16.5 करोड़ डॉलर था।
इसके बाद मस्क ने स्पेस रिसर्च की तकनीकों पर काम करना शुरू किया। उनके इसी प्रोग्राम को 'स्पेस-एक्स' का नाम दिया गया, जिसने कहा कि 'मनुष्य आने वाले समय में दूसरे ग्रहों पर भी रह सकेंगे।'
साल 2004 में एलन मस्क ने इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की बुनियाद रखी और कहा, 'भविष्य में सब कुछ इलेक्ट्रिक होगा, स्पेस में जाने वाले रॉकेट भी और टेस्ला इस बदलाव को लाने में अहम भूमिका निभाएगी।'