आप फोन में हर काम के लिए अलग-अलग एप रखने से परेशान हो गए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप व्हाट्सएप के जरिए ही कैब बुक कर सकते हैं और इसी एप के जरिए आप उबर टैक्सी या कैब बुक कर पाएंगे. दरअसल आज ही WhatsApp और Uber ने साझेदारी का एलान किया है जिसके तहत व्हाट्सएप ने कहा है कि वो भारत में ऐसा नया फीचर ला रही है जिसकी मदद से यूजर्सइस इंस्टेट मैसेजिंग एप के जरिए ही अपनी राइड भी बुक कर पाएंगे.
इस साझेदारी के साथ सबसे खास बात ये है कि आपके फोन में भले ही उबर एप ना हो लेकिन आप इसकी कैब बुक कर पाएंगे और इसके पेमेंट भी व्हाट्सएप के जरिए कर पाएंगे. इसके तहत वो सभी कस्टमर्स इस सर्विस का फायदा ले पाएंगे जो अपने व्हाट्सएप वाले नंबर से ही उबर पर रजिस्टर्ड हैं. व्हाट्सएप के जरिए ही आप पेमेंट भी कर पाएंगे और इसकी रसीद भी आपको व्हाट्सएप पर मिल जाएगी.