अब फोटो-वीडियो रखने के पैसे लेगा Google
क्या आप भी अपने फोटोज को संभाल कर रखने के लिए google photos का इस्तेमाल करते हैं ? अगर हाँ, तो ये विडियो आपके लिए है.
google ने अपने अनलिमिटेड स्टोरेज फीचर सर्विस को 1 जून 2021 से बंद कर दिया है. यानि अब आपको Google Photos का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होंगे. कितने पैसे देने होंगे और google ने इस फ्री सर्विस को बंद क्यों किया ? और क्या कोई ट्रिक है जिससे आप अभी भी पैसे दिए बिना Google Photos का इस्तेमाल कर सकते हैं, चलिए आपको बताते है. सबसे पहले जानते हैं कि क्या है अनलिमिटेड गूगल फोटोज स्टोरेज?
क्या है अनलिमिटेड गूगल फोटोज स्टोरेज ?
गूगल फोटोज क्लाउड बेस्ड सर्विस है. यानी यूजर अपने स्मार्टफोन के फोटो और वीडियो जब भी गूगल फोटोज में सेव करता है, तो वो क्लाउड पर चले जाते हैं. क्लाउड एक ऐसा सर्वर है जहां पर आपके डेटा का बैकअप होता है. यहां से आप ये डेटा आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं..गूगल फोटोज की शुरुआत 6 साल पहले 28 मई, 2015 को हुई थी..ये फोटो शेयरिंग और स्टोरेज सर्विस थी.. तभी से ये सभी यूजर्स के लिए फ्री थी.. यानी इस पर आप हाई क्वालिटी फोटोज और वीडियो अपलोड कर सकते थे, वो भी एक दम फ्री.