Emoji का इतिहास
चैट के दौरान जिसका सबसे जयादा इस्तेमाल होता है वो हैं Emojis... लेकिन क्या आप जानते है कि इमोजी की शुरुआत 90 के दशक में ही हो गई थी. ये वो वक़्त था जब सबसे पहले जापानी मोबाइल में इमोजी ने दस्तक दी थी. इसे साल 1999 में जापानी कलाकार शिगेताकाकुरिता ने डिजाईन किया था..25 साल के शिगेताका कुरीता ने इमोजी का पहला सेट बनाया था, जिसे डोकोमो नाम की जापानी मोबाइल कंंपनी के लिए तैयार किया गया था .. उस दौरान शिगेताकाकुरिता जापानी कंपनी डोकोमो के लिए ही काम कर रहे थे.कुरीता ने शुरू में कुल 186 इमोजी बनाये थे, जो अमेरिका के म्यूजियम में रखे गये हैं.. उन इमोजी में चेहरे के हावभाव, जगह, मौसम, जानवर, हाथों की एक्शन, घर, फूल, गिफ्ट और भी कई चीजों के PICTURES थे.. कुरीता धीरे - धीरे जापान में फेमस होने लगे और उन्हें DOCOMO की competitior COMPANIES ने हांथोंहाथ ले लिया..जिससे कंपनियों का फायदा हो सके.
लेकिन एक दिक्कत थी, वो ये कि कंप्यूटर कोई भाषा या लिपि नहीं समझता, वो सिर्फ नम्बरों पर काम करता हैं. ऐसे में अलग अलग कंप्यूटर और सर्वर इमोजी को एक जैसा नहीं दिखाते थे. साल 2009 में एपल कंपनी के 2 इंजीनियर्स ने इसका हल निकाला. उन्होंने 625 नए इमोजी केरेक्टर को यूनिकोड standerd में जगह देने का प्रस्ताव भेजा और साल 2010 में उनके इस प्रस्ताव को मान लिया गया.. जिसके बाद इमोजी केरेक्टर को यूनिकोड standerd में जगह मिली. इसके बाद साल 2011 में ऐपल ने ios में official इमोजी कीबोर्ड जोड़ा और उसके 2 साल बाद एंड्राइड ने भी ऐसा ही किया जिसके बाद एक से दिखने वाले ये इमोजी सभी जगह के मोबाइल फोन में पहुंच गए.