पेगासस स्पायवेयर क्या है?
पेगासस स्पायवेयर जासूसी या निगरानी करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक सॉफ्टवेयर है जिसे इजराइली कंपनी NSO ग्रुप ने बनाया है. इससे आपके फोन को हैक किया जा सकता है, और फोन के कैमरे, माइक, मैसेजेस और कॉल्स समेत तमाम जानकारी को एक्सेस किया जा सकता है. आपके फोन में इंस्टॉल होने के बाद आपके पासवर्ड, कॉन्टेक्ट नंबर, लोकेशन, कॉल्स और मैसेजेस को एक्सेस किया जा सकता है.
पेगासस खतरनाक क्यों है?
पेगासस बहुत खतरनाक है. एक बार ये आपके फ़ोन में घुस गया तो ये आपके फोन का कैमरा और माइक अपने आप चालू कर सकता है. लोकेशन ऑफ होने के बाद भी आपकी रियल टाइम लोकेशन हैकर को पता चलती रहेगी. साथ ही आपके ई-मेल, SMS, नेटवर्क डिटेल्स, डिवाइस सेटिंग, ब्राउजिंग हिस्ट्री ये सब हैकर एक्सेस कर सकता है...यूं समझ लीजिए कि एक बार हैकर को आपके फ़ोन का एक्सेस मिल जाए वो आपकी हर हरकत पर नजर रख सकता है.
कैसे काम करता है पेगासस स्पायवेयर?
हैकर डिवाइस में पेगासस को इंस्टॉल करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. एक लिंक, एक मिस्ड कॉल, या वीडियो कॉल, के जरिए आपके मोबाइल डिवाइस का पूरा एक्सेस हैकर के पास जा सकता है.