आजकल कई तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी का चलन बढ़ गया है.
पहले बात करते हैं आईलिड सर्जरी की... इसमें झुकी हुई या सूजी हुई पलकों की सर्जरी की जाती है. लोअर और अपर लिड से एक्स्ट्रा फैट निकालकर आंखों के आकार को सही किया जाता है. इसकी कीमत है करीब 1 लाख रुपए. 2019 में देश में 36,528 और दुनिया में 12.6 लाख लोगों ने ये सर्जरी करवाई.
नोज जॉब- इसमें मोटी नाक को पतला, टेड़ी नाक को सीधा और दबी हुई नाक को शार्प किया जाता है. कीमत है 40 हजार से 2 लाख रुपए.
फेसलिफ्ट- इसमें चेहरे की झुर्रियों, लटकी हुई स्किन और डबल चिन से एक्स्ट्रा फैट हटाकर चेहरे की मसल्स को कसाव दिया जाता है. इसकी कीमत है 50 से 80 हजार रुपए.
आईब्रो लिफ्ट- ये एक नॉन सर्जिकल सर्जरी है जिसे आंख और होंठों के पास किया जाता है. इसमें इंजेक्शन से एक्स्ट्रा फैट रिमूव किया जाता है. कीमत है 70 हजार से 1 लाख रुपये.... इसके अलावा नेक लिफ्ट, कान की सर्जरी, Liposuction, Augmentation जैसी कई तरह की सर्जरी के ऑप्शन हैं.
क्यों बढ़ रहा क्रेज ?
सर्जरी के बढ़ने की वजह आज की पीढ़ी पर फिल्मों का असर और उनके पार्टनर की डिमांड या शादी की चाह है. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में इस तरह की सर्जरी में भारत चौथे नंबर पर है. दुनियाभर में होने वाली कुल सर्जरी में से 5.2 प्रतिशत भारत में कराई जाती हैं.
प्लास्टिक सर्जरी के क्या नुकसान ?
सर्जरी कराने के बाद भले ही आप सुंदर या हैंडसम दिखने लगें लेकिन आप मानसिक तौर पर शरीर में होने वाले हार्मोनल चेंज और साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें. सर्जरी में होने वाला बदलाव आर्टिफिशियल है और इसमें बाहरी चीजों का इस्तेमाल होता है. इसमें प्रयोग होने वाले ऑयल जैसे कि लिक्विड सिलिकॉन या कोलगन के भी कई साइड इफेक्ट्स होते हैं. त्वचा पर रेड मार्क्स, सूजन, इचिंग ब्लीडिंग हो सकती है.
बॉलीवुड की किन एक्ट्रेस ने कराई सर्जरी ?
बॉलीवुड में लगभग सभी एक्ट्रेस ने खूबसूरत दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है. इस लिस्ट में कटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी, जाह्नवी कपूर, बिपाशा बसु, अदिति राव हैदरी, वाणी कपूर और श्रुति हसन का नाम शामिल है. राखी सावंत, मिनिषा लांबा, आयशा टाकिया समेत कई अभिनेत्रियों की सर्जरी के नतीजे बहुत अच्छे नहीं रहे. उनके लुक्स काफी बिगड़ गए जिसके लिए आज भी उन्हें ट्रोल किया जाता है.