अब जब कोरोना संक्रमण के नए मामले काफी हद तक काबू में नजर आ रहे थे और देश में तीसरी लहर की आशंका कमजोर पड़ती जा रही थी कि तभी अचानक कोरोना वायरस के एक नए वैरिएंट ने फिर खतरे की घंटी बजा दी है. जी हां दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वैरिएंट B.1.1.529 मिला है. दक्षिण अफ्रीका, हॉन्ग-कॉन्ग और बोत्सवाना में इसके 50 कन्फर्म केस मिले हैं. राहत की बात ये है कि भारत में अब तक इस नए वैरिएंट का कोई केस नहीं मिला है. तो आज के वीडियो में हम आपको कोरोना के इस नए वैरिएंट से जुड़ी हर जरूरी जानकारी देंगे साथ ही बताएंगे कि इसके खतरे को देखते हुए भारत ने क्या कड़े कदम उठाए हैं?
इसलिए माना जा रहा खतरनाक
कोरोना के नए वैरिएंट B.1.1.529 के अबतक कई मामले सामने आए हैं और ये तीन देशों बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग में फैल चुका है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस नए वैरिएंट में अब तक 32 म्यूटेशन देखने को मिले हैं. ये दूसरे वैरिएंट में हुए म्यूटेशन से कहीं ज्यादा है. जो immunity को चकमा दे सकता है. ब्रिटेन ने कहा है कि नए वैरिएंट B.1.1.529 में स्पाइक प्रोटीन जो कोरोना के असली रूप से अलग है.इसलिए इसे काफी खतरनाक और संक्रामक बताया जा रहा है..
भारत में अब तक कोई मामला नहीं
आपको बता दें कि इस नए वैरिएंट का कोई मामला भारत में अब तक सामने नहीं आया है.सरकारी सूत्रों ने बताया कि B.1.1.529 नाम का ये वैरिएंट देशभर टेस्टिंग लैब्स में भेजे गए किसी भी सैंपल में नहीं मिला है. हालांकि भारत के लिए चिंता की बात ये है कि नया स्ट्रेन हॉन्गकॉन्ग तक पहुंच गया है.
भारत समेत इन देशों ने उठाए कड़े कदम
भारत की बात की जाए तो यहां केंद्र सरकार ने इस वैरिएंट के मद्देनजर हॉन्गकॉन्ग और बोत्सवाना से आने वाले पेसेंजर्स की जांच के लिए सभी एयरपोर्ट्स पर गाइडलाइन जारी कर दी है . केंद्र सरकार ने राज्यों को भी एक्स्ट्रा केयरफुल रहने के लिए कहा है. साथ ही कहा है कि वो दक्षिण अफ्रीका, हॉन्गकॉन्ग और बोत्सवाना से आने वाले यात्रियों की अच्छी तरह से जांच करें.इधर इजरायल ने भी अफ्रीकी देशों से आवाजाही पर बैन लगा दिया है. आस्ट्रेलिया ने भी यात्रियों की गहराई से जांच कराने की बात कही है. आस्ट्रेलिया का कहना है कि अगर खतरा बढ़ता है तो वो अफ्रीकी देशों से आवाजाही यानी यात्राओं पर Sanctions लगा सकता है. भारत ने भी राज्यों को पत्र लिखकर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी जांच करने के निर्देश दिए हैं.
WHO ने भी उठाए कदम
who भी दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट बी.1.1.529 को लेकर सतर्क है.. वो बराबर अपनी नजर रखे हुए है. इतना ही नहीं WHO ने द अफ्रीका के बोत्सवाना में सबसे पहले मिले इस वेरिएंट का नाम Omicron रखा है. साथ ही कोरोना के नए रूप B.1.1529 को 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' घोषित किया है.