यूरोप में हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं. रूस की ओर से लगातार हमला जारी है तो वहीं यूक्रेन भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. कीव और खारकीव समेत यूक्रेन के कई शहरों में बमबारी और जमीनी हमले किए जा रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि वो और उनका परिवार रूस के निशाने पर हैं. बता दें जेलेंस्की के परिवार में उनकी पत्नी ओलेना जेलेंस्का और दो बच्चे एलेक्जेंड्रा और किरिल हैं. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्का के बारे में सब कुछ बताएंगे. आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
यूरोप में जारी जंग में राष्ट्रपति जेलेंस्की रूस को कड़ी दे रहे हैं. दुनियाभर में उनके साहस और जज्बे की चर्चा है. वहीं उनकी पत्नी भी पीछे नहीं हैं. 44 वर्षीय ओलेना सोशल मीडिया के जरिए युद्धरत अपने देश के लोगों का उत्साह बढ़ा रही हैं. वो ट्विटर पर लगातार देश के लोगों को ऐसे संदेश दे रही हैं जिससे कि यूक्रेन के लोगों का मनोबल बढ़ता रहे. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि देश के लिए उनकी जान भी चली जाए तो कोई डर नहीं. वो महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं कि अगर युद्ध के मैदान में कूदना पड़े तो उन्हें पीछे नहीं रहना चाहिए.
ओलेना जेलेंस्का का जन्म मध्य यूक्रेन के किवो रॉग शहर में हुआ था. ओलेना और मौजूदा राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की दोनों एक ही स्कूल में पढ़े थे और क्रिवी रिह नेशनल यूनिवर्सिटी में दोनों की फिर मुलाकात हुई. वहां ओलेना आर्किटेक्चर और वोलोदिमीर लॉ की पढ़ाई कर रहे थे. दोनों ने एक प्रोडक्शन हाउस स्टूडियो क्वार्टल 95 खोला. यहां ओलेना स्क्रिप्ट राइटर थीं और जेलेंस्की क्रिएटिव प्रोड्यूसर और एक्टर. दोनों ने 8 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2003 में शादी कर ली.
बता दें ओलेना बिल्कुल नहीं चाहती थीं कि उनके पति चुनाव लड़ें और उन्होंने इसका काफी विरोध किया लेकिन आखिरकार उन्हें राजी होना पड़ा. उन्होंने बाद में खुद पति के लिए चुनाव कैंपेन किया. जेलेंस्की भारी संख्या से वोट पाकर दश के राष्ट्रपति बने. राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की जहां राजनीति में हैं वहीं ओलेना समाज सेवा के क्षेत्र में काम करती हैं.
पति के प्रेसीडेंट बनने के बाद वह बेशक यूक्रेन की फर्स्ट लेडी बन गई हों लेकिन अब भी वो अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए स्क्रिप्ट राइटर का काम करती हैं. उनकी कोशिश के चलते यूक्रेन के कई स्कूलों में बच्चों को बेहतर न्यूट्रिशन वाला खाना मिला. साथ ही वो जोरशोर से घरेलू हिंसा के खिलाफ अभियान भी चलाती हैं. ओलेना को यूक्रेनियन फैशन को बढ़ावा देने के लिए फैशन मैगजीन वोग ने अपने कवर पेज पर भी जगह दी. आज जब यूक्रेन पर मुश्किल समय आया है तो वो अपने पति जेलेंस्की के साथ मिलकर हिम्मत और जोश के साथ लड़ाई लड़ रही हैं.