अंग्रेजी में एक कहावत है 'As You Sow, so Shall You Reap' मतलब ‘जैसा बोओगे वैसा ही काटोगे’। शायद पाकिस्तान के मौजूदा हालात इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। आतंक को पालने-पोसने वाला पाकिस्तान आज खुद आतंकियों का शिकार बन गया है। आतंकियों का पनाहगार पाकिस्तान इन दिनों आतंकियो की हिट लिस्ट में हैं। खासकर सिंध प्रांत का कराची शहर में तो एक के बाद एक धमाके हो रहे हैं। 16 मई को रात करीब 11 बजे कराची के सबसे व्यस्त इलाके सदर बाजार में मेमन मस्जिद के पास एक जोरदार धमाका हुआ जिसमें 1 महिला की मौत हो गई जबकि 8 लोग जख्मी हो गए। जिस वक्त ये धमाका हुआ उस वक्त पाकिस्तान कोस्ट गार्ड्स की एक गाड़ी उस जगह से गुजर रही थी लेकिन गनीमत रही कि धमाके में गाड़ी बाल-बाल बच गई। हालांकि ये धमाका गाड़ी को टारगेट करके किया गया था या नहीं ये जांच का विषय है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। कराची पुलिस के मुताबिक ये धमाका एक होटल के बाहर कूड़ेदान में हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतों के कांच चकनाचूर हो गए। साथ ही कई गाड़ियों में आग लग गई।
बीते एक महीने में कराची में ये तीसरा धमाका है। 26 अप्रैल को कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस सेंटर में हुए धमाके में 3 चीनी प्रोफेसर्स समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी। ये धमाका महिला फिदायिन शैरी बलूच ने किया था। जिसकी जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली थी। उसके बाद बीती 12 मई को कराची के सदर इलाके में एक विस्फोट हुआ जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी जबकि 13 लोग घायल हो गए थे। इस धमाके में एक बाइक में IED लगाकर ब्लास्ट किया गया था जो किसी बड़ी आतंकी वारदात की तरफ इशारा करता है।
पाकिस्तान में बीते कुछ वक्त में आतंकी घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। इस साल करीब 1 दर्जन छोटे-बड़े धमाकों की खबरें सामने आ चुकी हैं। इनमें 4 मार्च को पेशावर की मस्जिद को हुए धमाके में 30 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद बलूचिस्तान में हुए ब्लास्ट में 5 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद कराची यूनिवर्सिटी और अब बीते तीन दिनों में दो धमाके।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने वारदात में शामिल लोगों को तुरंत पकड़ने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोगों से सख्ती से निपटेंगे। उन्होंने सिंध सरकार को मदद करने की बात भी कही है। इधर, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सिंध के IGP मुश्ताक अहमद महार से इस मामले की डिटेल रिपोर्ट मांगी है।