आज know thiS के वीडियो में हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार है. वैसे तो अमीरी का कोई पैरामीटर नहीं है क्योंकि हर आदमी के लिए उससे संपन्न इंसान अमीर होता है. वैसे ये कह सकते हैं कि अमीरी का असली मतलब होता है बेशुमार दौलत, इतनी कि दोनों हाथों से लुटाई जाए तो भी कम ना पड़े. ऐसे लोग बहुत ही कम होते हैं और इन गिने चुने लोगों में एक नाम है हसनल बोल्किया का. हसनल इंडोनेशिया के पास स्थित ब्रुनेई के सुल्तान हैं. उनके गिनती दुनिया के कुछ सबसे अमीर सुल्तानों में होती है.. तो आज हम हसनल बोल्किया के बारे में सब कुछ जानेंगे कि उनके पास कितनी संपत्ति है? साथ ही जानेंगे कि उनके पास इतनी कमाई का आखिर जरिया क्या है? बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ...
हसनल बोल्किया बोर्नियो द्वीप पर स्थित ब्रुनेई के शासक हैं. उनकी अमीरी मिसाल बन चुकी है. सुल्तान हसनल बोलकिया ने 1967 में गद्दी संभाली थी. तब वो 21 साल के थे. वो शाही परिवार के 29वें वारिस हैं... 4 लाख की आबादी वाले ब्रुनेई में सुल्तान का परिवार 600 साल से राज कर रहा है..
बता दें कि 65 साल से राज कर रहीं ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय दुनिया में सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक हैं. सुल्तान का नंबर उनके बाद आता है, जिन्होंने अपने देश की शिक्षा के लिए काम किया.
अब सुनिए बोल्किया की बेशुमार दौलत की कहानी. बोल्किया को सोने से इतना प्यार है कि इनके सिंहासन से लेकर कारें तक सब कुछ सोने से ढका हुआ है. उनके पास सोने का प्लेन तक है. कुछ रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि उनके पास 7,000 कारों का एक बड़ा कलेक्शन है. जिसमें एक से एक महंगी और लग्जरी कारें शामिल हैं..इनमें कुछ कारों पर सोने की परत भी चढ़ी हुई है जिससे घूमते हुए बोल्किया को कई बार देखा गया है. कार के अलावा उनके पास कई प्राइवेट जेट्स भी हैं, जिसमें बोइंग 767-200 और 747-200 जैसे विमान शामिल हैं. कहा तो यहां तक भी जाता है कि इनमें से एक विमान पर भी सोने की परत चढ़ी हुई है.बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुल्तान हसनल बोलकिया के पास 14,700 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति है. साल 1980 तक सुल्तान दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे. उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया तेल का भंडार और प्राकृतिक गैस है.
सुल्तान हसनल बोलकिया सोने से जड़े महल में रहते हैं, जिसका नाम इस्ताना नुरुल इमान पैलेस है. 20 लाख वर्ग फीट के बड़े इलाके में फैला उनका महल साल 1984 में बना था. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, सुल्तान के इस महल को दुनिया का सबसे बड़ा महल माना जाता है. इसकी कीमत 2550 करोड़ रुपए है और यह सोने से बना हुआ है. इस महल में 1700 से ज्यादा कमरे, 257 बाथरूम और पांच स्विमिंग पूल हैं. खास बात ये है कि महल में घोड़ों के लिए बनाए गए अस्तबल भी पूरी तरह से एयर कंडीशंड हैं.. महल के गुंबद में 22 कैरेट सोना लगा हुआ है जो इसे दुनिया में अपनी तरह की अनोखी इमारत बनाता है..
ये तो हुई गाड़ियों और महल और संपत्ति की बात, बोल्किया की अमीरी की बात करें तो उनके ये जलवे हैं कि वो अपने बाल कटवाने में करीब 13 लाख रुपए तक खर्च कर देते हैं... वैसे तो दुनिया में एक से एक अमीर हैं लेकिन इनकी अमीरी एक अलग ही लेवल की है. ये जितना ही अपनी दौलत के लिए जाने जाते हैं उतनी ही पहचान इनकी खर्चीले व्यक्ति के तौर पर है. ये अपनी दौलत को दुनिया से छुपाने की बजाए दोनों हाथों से खर्च करना ज्यादा पसंद करते हैं. इसके साथ ही वो एक रॉयल लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं.