लाख कोशिशों के बावजूद चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा... LAC के पास चीन की एक और चालबाजी का पर्दाफाश हुआ है... दरअसल चीन पैगोंग लेक के आस-पास सड़क बना रहा है और इसका खुलासा सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से हुआ है... पैंगोंग लेक के उत्तरी और दक्षिण छोर को जोड़ने वाला पुल चीन पहले ही बना चुका है अब इसके आस-पास तेजी से सड़क का निर्माण कर रहा है... चीन की इस हिमाकत पर केंद्र सरकार ने ऑब्जेक्शन उठाया था और चीन के इस निर्माण को अवैध ठहराया था.. लेकिन बावजूद इसके चीन लगातार इस क्षेत्र में निर्माण करता जा रहा है... इस सड़क के बन जाने से चीनी सेना का बड़ा सैन्य ठिकाना यानि रुटोग आर्मी बेस सीधे LAC से जुड़ जाएगा...
तो KNOW THIS के इस वीडियो में हम बताएंगे कि आखिर शातिर ड्रैगन की चाल-बाजी का खुलासा कैसे हुआ?... आखिर क्यों पैंगोंग इलाका चीन के लिए क्यों अहम है.... साथ ही हम आपको बताएंगे... इस इलाके में चीन पुल और सड़कों का जाल क्यों बिछा रहा है...? तो वीडियो में आखिर तक बने रहिए हमारे साथ..
140 किलोमीटर लंबी पैंगोंग झील का दो तिहाई यानि करीब 100 किलोमीटर का इलाका चीन के कब्जे में आता है... ऐसे में चीन के सैनिकों को एक छोर से दूसरे छोर जाने के लिए या तो बोट का सहारा लेना पड़ता है या फिर पूरा 100-150 किलोमीटर घूम कर उत्तर और दक्षिण के इलाकों में आना जाना पड़ता था.. लेकिन नए पुल के बन जाने से एक छोर से दूसरे छोर पर पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा. ओपन सोर्स इंटेलीजेंस, 'डैमिन सिमोन' के मुताबिक, चीन ने पैंगोंग झील को उत्तर से दक्षिण जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है... साथ ही अब इस पुल के दक्षिणी छोर को चीन की PLA आर्मी के बड़े सैन्य ठिकाने, रूटोग बेस से जोड़ने के लिए चीन ने एक सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया है.. आपकी जानकारी के लिए बता दें...भारत भी LAC के पास अपने इलाकों में पुल और सड़कों का जाल बिछाने में जुटा है... पिछले 2 सालों में भारत ने भी LAC पर दो दर्जन पुलों का निर्माण किया है.
आपको बता दें आज से 2 साल पहले पैंगोंग झील के नार्थ और साउथ इलाके में चीन और भारत की सेनाओं के बीच विवाद हुआ था... हालांकि बाद में दोनों ही जगह डिसइंगेजमेंट हो गया था... यानि दोनों ही देशों ने बातचीत के बाद अपनी-अपनी सेनाओं को हटा लिया था... लेकिन इस वक्त दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में तनाव जारी है... और दोनों ही देशों ने वहां अपनी सेनाओं की तैनाती कर रखी है... अब ऐसे में चीन का ये कदम भारत से उसके रिश्ते और तल्ख बना देगा... हालांकि इस पुल को लेकर अभी तक भारतीय सेना या रक्षा मंत्रालय की तरफ से कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है... लेकिन नए थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे के तेवर चीन को लेकर सख्त हैं... उन्होंने कहा था, LAC पर एक इंच भी जमीन भारत अपने हाथ से जाने नहीं देगा... अब देखना दिलचस्प होगा नए आर्मी चीफ चीन की इस हिमाकत का जवाब कैसे देते हैं.... तो हमारी इस खबर पर आपकी क्या राय है....कमेंट के जरिए हमें जरूर बताएं... बाकी देश और दुनिया की खबरों को आसान भाषा में समझने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा डिजिटल चैनल KNOW THIS.