ये बात किसी से छिपी नहीं है कि चीन विस्तारवादी नीति का देश है. सीमा विवादों की आड़ में चीन हमेशा पड़ोसी देशों की जमीन हड़पने की ताक में रहता है. इसी सिलसिले में चीन की सेना ने सिक्किम में डोकलाम से सटे भूटान की सीमा के पास इमारतें बनानी शुरू कर दीं हैं. सैटेलाइट इमेजरी एक्सपर्ट ने ट्विटर पर इसकी तस्वीरें शेयर की है. इंटेल लैब के एक रिसर्चर की तरफ से दावा किया जा रहा है कि चीन ने भूटान की सीमा में कई गांव बना लिये हैं. बताया जा रहा है कि डोकलाम के नजदीक भूटान और चीन के बीच विवादित जमीन पर साल 2020-21 से निर्माण कार्य किया जा रहा है. वहां कई गांव बनाये जा चुके हैं. लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि ये मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब चीन ने भूटान के साथ कुछ ही दिनों पहले एक सीमा समझौता किया है.
डोकलाम से सटे इलाके में चीनी घुसपैठ
इन सैटेलाइट तस्वीरों ने भारत की चिंता बढ़ा दी है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये हिस्सा भारतीय क्षेत्र डोकलाम के बिलकुल करीब है. जो कि strategic तौर पर भारत के लिए बहुत मायने रखता है. ख़ास बात ये है कि भारत और भूटान की सेना यहां आपसी सहमति से military इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने का काम कर रही है.