इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है.. बीते 20 साल में लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले वो पहले राष्ट्रपति बन गए हैं... कांटे की टक्कर में विपक्षी उम्मीदवार मरीन ले पेन को हरा दिया है.. पेरिस, ल्यो, मार्सिले समेत कई शहरों में उनके समर्थक सड़कों पर उतरे और जीत का जश्न मनाया.. मैक्रों ने भी अपने समर्थकों की भावनाओं का पूरा सम्मान किया और जीत हासिल करने के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए सड़क पर दिखाई दिए. तो आज के KNOW THIS वीडियो में हम आपको फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से जुड़ी हर जानकारी देंगे...साथ ही बताएंगे कि मैक्रों की जीत पर क्यों जल रहा है फ्रांस? बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ...
फ्रांस की कई पोलिंग एजेंसियों ने मैक्रों की जीत की जो भविष्यवाणी की थी वो सच साबित हुई.. एक्सपर्टस के अनुमान के मुताबिक मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की..
इमैनुएल मैक्रों का पॉलिटिकल करियर ज्यादा लंबा नहीं है... उन्होंने 2016 में अपनी पार्टी La Republique en Marche (LREM) का गठन किया... 2017 में उन्होंने पहली बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की... मैक्रों की पहचान लिबरल नेता के तौर पर होती है... कोरोना महामारी और यूक्रेन में युद्ध के बीच राष्ट्रपति चुनाव में जनता से एक और मौका देने की अपील की थी... जिसको स्वीकार करते हुए जनता ने उन्हें एक और मौका दिया है.
इमैनुएल मैक्रों को राष्ट्रपति चुनाव में 58.8 फीसदी वोट मिले... जबकि उनकी विरोधी प्रत्याशी मरीन ले पेन ने 41.2 फीसदी वोट हासिल किए और इसी जीत के साथ मैक्रों ने लगातार.. दूसरी बार राष्ट्रपति पद का खिताब अपने नाम कर लिया.
मैक्रों की जीत पर अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की समेत कई देशों के प्रमुखों ने बधाई संदेश भेजे हैं... पीएम मोदी ने भी ट्विटर पर मैक्रों के नाम बधाई संदेश भेजा.. पीएम ने लिखा
मेरे मित्र इमैनुएल मैक्रों फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई.. आशा करता हूं कि भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे..
इस बीच दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन ने रविवार को राष्ट्रपति पद की दौड़ में हार स्वीकार कर ली और मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को विजयी मान लिया.
एक तरफ मैक्रों के समर्थक जीत का जश्न मना रहे हैं.. वहीं दूसरी तरफ उनके विरोधियों को जीत का जश्न रास नहीं आ रहा... जैसे ही जीत का ऐलान हुआ उनके विरोधी सड़कों पर उतर आए... कई जगहों पर तोड़फोड़ के साथ-साथ आगजनी की... पुलिस ने कई जगह प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.. तो कहीं पर बवालियों को काबू में करने के लिए लाठी चार्ज तक करना पड़ा..