हाल ही में भारत सरकार ने नए IT नियम के तहत पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे 20 YouTube चैनल्स और दो वेबसाइट्स पर बैन लगा दिया है. बताया जा रहा है कि इन चैनलों पर भारत विरोधी कंटेंट चलाया जा रहा था. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको बताएंगे नए IT नियम क्या कहते है? सरकार कैसे किसी चैनल को बैन करती है? इस तरह के कंटेंट पर यूट्यूब की क्या पॉलिसी है? यूट्यूब किसी चैनल पर क्यों बैन लगाता है? इन सभी सवालों के जवाब के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
क्या कहते हैं नए IT नियम?
इस साल 26 मई से नए आईटी नियम लागू किए जा चुके हैं जिसके मुताबिक भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और डिजिटल पोर्टल से जुड़ी शिकायतों को दूर करने का सिस्टम होना जरूरी है. नए नियमों का मकसद सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग की घटनाओं को रोकना है. इनमें आतंकवादियों की भर्ती के लिए लालच देना, आपत्तिजनक कंटेंट का सर्कुलेशन, financial fraud, हिंसा को बढ़ावा देने जैसे कई मुद्दे शामिल है. ऐसा कुछ होने पर देश की इंटेलिजेंस एजेंसी और Information and Broadcasting Ministry पहचान कर उसे हटाने की प्रक्रिया शुरू करेगी.
सरकार का कहना है कि ये आईटी कानून सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले आम यूजर्स को मजबूत बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के abuse की बढ़ती घटनाओं की वजह से यह कानून लाना जरूरी हो गया था.
क्या है यूट्यूब की पॉलिसी?
अगर आप यूट्यूब से कमाई करना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि आपका चैनल, यूट्यूब की सभी पॉलिसी को फॉलो करता हो. इस पॉलिसी में यूट्यूब की कम्यूनिटी गाइडलाइंस, सर्विस की कंडीशन, कॉपीराइट और गूगल एडसेंस प्रोग्राम की पॉलिसी शामिल हैं. बता दें गाइडलाइंस किसी खास वीडियो पर ही नहीं, बल्कि पूरे चैनल पर लागू होती हैं. यूट्यूब Critic नियमित रूप से देखते रहते हैं कि कमाई करने वाले चैनल इन पॉलिसी का पालन कर रहे हैं या नहीं. अगर गाइडलाइन का उल्लंघन होता है तो आप उस वीडियो से पैसे नहीं कमा सकेंगे... हो सकता है कि उस वीडियो को प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाए. यूट्यूब अपनी गाइडलाइन को लेकर काफी सख्ती दिखाता है.
किन बातों का रखें ध्यान ?
Youtube से कमाई करने वाले क्रिएटर्स को ध्यान रखने की जरूरत है कि वो किसी स्पैम, गुमराह करने वाली एक्टिविटी या धोखाधड़ी को प्रोमोट ना करें. इसके अलावा नेकेड और सेक्शुअल कंटेंट का ध्यान रखना भी जरूरी है. आपका कंटेट बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से भी ठीक होना चाहिए. ध्यान रखें कि आपके कंटेंट से किसी को कोई नुकसान ना हो. इसके अलावा आपको नफरत फैलाने वाली भाषा इस्तेमाल करने से भी बचना होगा. ध्यान रहे कि आपने हर पॉलिसी को अच्छी तरह पढ़ लिया है, क्योंकि इन पॉलिसी से ही तय किया जाता है कि किसी चैनल पर कमाई करने की सुविधा दी जा सकती है या नहीं.