पाकिस्तान में इमरान खान सरकार पर संकट के बादल लगातार मंडरा रहे हैं. विपक्ष लगातार हमलावर होता जा रहा है. इस बीच कई अफवाहें भी सामने आने लगी हैं. दरअसल पाक पीएम की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी खान आज कल सुर्खियों में हैं. विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ बुशरा पर आरोप लगा रहे हैं कि वो इमरान खान को संकट से बाहर निकालने के लिए काला जादू कर रही हैं. जिंदा मुर्गे जला रही हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान में ये भी चर्चा है कि बुशरा के पास दो जिन्न हैं, जिनके दम पर वो सरकार बचा सकती हैं तो आज know this वीडियो में हम आपको बताएंगे कि कौन हैं इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी? साथ ही बताएंगे उनके काले जादू का राज क्या है और क्यों उन्हें लेकर विवाद होते हैं ? बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
बुशरा बीबी 16 अगस्त 1974 को पाकिस्तान के पाकपट्टन शहर में जन्मी थीं. वो पाकिस्तान के पंजाब में एक राजनीतिक रूप से प्रभावशाली माने जाने वाले वट्टू खानदान से आती हैं. बुशरा की जन्मस्थली पाकपट्टन शहर लाहौर से 250 किलोमीटर दूर है.. ये शहर 12वीं सदी के सूफी संत बाबा फरीद की दरगाह के रूप में जाना जाता है. बुशरा और इमरान दोनों ही बाबा फरीद के अनुयायी रहे हैं और इन दोनों की पहली मुलाकात भी बाबा फरीद की दरगाह पर ही हुई थी.
इमरान खान से पहले बुशरा बीबी की शादी ख्वार मेनका से हुई थी. साल 2017 में उनका तलाक हो गया था. पहली शादी से उनकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं.
इमरान खान और बुशरा बीबी कथित तौर पर 2015 में पहली बार मिले थे. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक हाल के दशकों में सूफीवाद के प्रति अपने बढ़ते झुकाव के चलते इमरान, बाबा फरीद के दरगाह पर अक्सर आते थे. इस दौरान दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए और साल 2018 में दोनों ने शादी रचा लीं. बुशरा बाबा फरीद दरगाह पर आने वालों के लिए एक प्रमुख आध्यात्मिक गुरु जैसी थीं, इसी वजह से इमरान भी उनसे किसी मुश्किल स्थिति में होने पर आध्यात्मिक सलाह लेने लगे.धीरे-धीरे इमरान बुशरा से राजनीतिक सलाह भी लेने लगे. ये सिलसिला शादी के बाद भी जारी रहा और अब तो विपक्षी नेताओं का आरोप है कि इमरान सरकार में टॉप ब्यूरोक्रेसी पर होने वाली नियुक्तियों तक में बुशरा की मर्जी चलती है. चूंकि इमरान खान अभी कुर्सी बचाने के लिए जूझ रहे हैं और उनके समर्थकों को उम्मीद है कि बुशरा ही उनकी कुर्सी बचा पाएंगी।
बता दें कि बुशरा का व्यक्तित्व आम लोगों के लिए किसी रहस्य से कम नहीं रहा है. कहा जाता है कि बुशरा के पास रहस्यमयी आध्यात्मिक शक्तियां हैं. अक्सर उन पर काला जादू और टोने-टोटके करने के आरोप लगते रहे हैं.. पाक मीडिया रिपोर्ट में कुछ लोगों के हवाले से कहा गया है कि बुशरा के पास दो जिन्न हैं, उनके जरिए वो काला जादू कर अपनी इच्छापूर्ति कराती है। इन जिन्नों को वो पका हुआ मांस खिलाती है.कहा जाता है कि बुशरा का इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पर इतना प्रभाव है कि इस पार्टी के सदस्य पार्टी से ज्यादा बुशरा के प्रति निष्ठावान हैं.कुछ लोगों का दावा है कि बुशरा ने PTI में अपना एक अलग धड़ा बना लिया है, जिसके अच्छी-खासी संख्या में समर्थक हैं.वो अक्सर बुर्के में रहती है. उसे 'गॉडमदर' का दर्जा दिया है.. वहीं विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ की मानें तो इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी संकट टालने के लिए काला जादू कर रही हैं. जिंदा मुर्गे जलाए जा रहे हैं..
बुशरा बीबी की और उनके काले जादू की बात तो ठीक है लेकिन ये सवाल बहुत बड़ा और दिलचस्प है कि पाक पीएम पर छाए संकट के बादल बुशरा बीबी क्या अपने काले जादू से दूर कर पाएंगी? साथ ही अगर उनका ये जादू चल गया और शक्ति परीक्षण में इमरान सरकार जीत गई तो बुशरा बीबी पाकिस्तान ही नहीं दुनियाभर में छा जाएंगी, वरना उनके तथाकथित काले जादू का भूत उतर जाएगा।।