रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है. पूरी दुनिया के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में सबकी निगाहें हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की पर. एक तरफ हैं व्लादिमीर पुतिन जो एक इंटेलिजेंस ऑफिसर रह चुके हैं और दुनिया के दूसरे सबसे लंबे समय तक राज करने वाले राष्ट्रपति हैं और उनको टक्कर दे रहे हैं स्टैंड-अप कॉमेडियन रह चुके वलोडिमिर जेलेंस्की जिनके पास राजनीति का कोई लम्बा अनुभव नहीं है. रूस कितना ताकतवर है इसके बारे में सबको पता है लेकिन यूक्रेन उसके सामने घुटने टेकने को तैयार नहीं. जेलेंस्की ने साफ कर दिया है कि वो रूस से डरते नहीं हैं. तो आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको जेलेंस्की के कॉमेडियन से राष्ट्रपति बनने के पूरे सफर के बारे में बताएंगे. जानेंगे कि आखिर कैसे लोगों को एंटरटेन करने वाला एक्टर बना यूक्रेन का राष्ट्रपति. बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
वलोडिमिर जेलेंस्की का जन्म 25 जनवरी, 1978 को यूक्रेन के क्रिवी रिह शहर में हुआ. उनके पिता ऑलेक्ज़ेंडर ज़ेलेंस्की एक प्रोफेसर थे और मां रिम्मा जेलेंस्की एक इंजीनियर. क्रिवी रिह इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स से लॉ की पढ़ाई के साथ साथ जेलेंस्की कॉमेडी शो में भी हिस्सा लेते थे. पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने एक कॉमेडी टीम जॉइन की और एक्टर बनने के रास्ते पर चल पड़े. कई फीचर फिल्मों में काम करने के बाद 2015 में उन्हें पॉपुलर टीवी सीरीज सर्वेंट ऑफ द पीपल में काम करने का मौका मिला. दिलचस्प बात है कि इस सीरीज में उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति का रोल प्ले किया.
शो में जेलेंस्की एक ऐसे टीचर की भूमिका में थे जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है. टीचर का भ्रष्टाचार के विरोध में दिया गया भाषण वायरल हो जाता है और कुछ समय बाद उसे देश का राष्ट्रपति चुन लिया जाता है. लोगों के बीच ये शो इतना पॉपुलर हुआ कि इसके अभिनेता को देश की राजनीति में लाकर खड़ा कर दिया.
2014 में हुए लोकप्रिय विरोध के चलते यूक्रेन के तत्कालीन राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को पद से हटाया गया. बिना किसी रैली या कैंपेन...बिना किसी एक्सपर्ट टीम के 2019 में जेलेंस्की ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचने का काम किया. कई YouTube चैनल्स,Instagram और फिर टेलीविजन पर दिखाई देने के बाद उन्होंने पहले दौर का चुनाव आसानी से जीत लिया.
2019 में जेलेंस्की ने खूब सुर्खियां बटोरीं... बताया गया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उन पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन और उनके बेटे हंटर द्वारा कथित गलत कामों की जांच करने के लिए दबाव डाला था. उस घोटाले के बाद ही ट्रम्प के पहले महाभियोग का मामला शुरू हुआ. साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान जेलेंस्की ने कई शानदार भाषण दिए जिससे यूक्रेन की जनता काफी प्रभावित हुई. नतीजा यह देखने को मिला की जेलेंस्की ने भारी बहुमत से जीत हासिल की. एक कॉमेडियन यूक्रेन का राष्ट्रपति बन गया. ये किसी फिल्मी कहानी जैसा लगता है.
फिलहाल रूस और यूक्रेन की स्थिति बहुत ही नाज़ुक बनी हुई है. खबर है कि रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर हमला बोल दिया है. अब नाटो रूस को सबक सिखाने की तैयारी कर रहा है. पूरी दुनिया के सामने रूस यूक्रेन के मसले ने एक बड़ा संकट खड़ा कर दिया है.