देश के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा नीति यानी कि नेशनल सिक्योरिटी पालिसी ऑफ पाकिस्तान को जारी कर दिया है. इस सुरक्षा नीति में इमरान खान सरकार ने भारत के साथ अच्छे रिश्ते की उम्मीद जताई है, हालांकि आदत से मजबूर पाकिस्तान इसमें भी कश्मीर का राग अलापने से बाज नहीं आया है. वहीं उसने भारत सरकार द्वारा हिंदुत्व को बढ़ावा देने को लेकर भी बात की है. जिससे साफ़ तौर पर जाहिर है ऐसे में भारत के साथ उसके रिश्तों में सुधार की गुंजाइश नहीं है बल्कि उसकी इस हरकत से ख़राब रिश्ते और ख़राब जरुर हो सकते हैं.. तो आज के know this video में हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति क्या है और इसके भारत को लेकर क्या मायने हैं? बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने राजधानी इस्लामाबाद में देश की नई सुरक्षा नीति की घोषणा की है. इसके बारे में दावा किया गया है कि ये देश की पहली सुरक्षा नीति है. नई सुरक्षा नीति किसी महत्वाकांक्षी रोडमैप की तरह है, जिसमें देश के भविष्य का विज़न बताया गया है. इसके साथ कोई समय सीमा तो तय नहीं की गई है, लेकिन हर महीने इस नीति की प्रगति की समीक्षा करने के लिए एक समिति बनाई गई है. बता दें कि पाकिस्तान ने ये राष्ट्रीय सुरक्षा नीति साल 2022 से 2026 तक के लिए बनाई है. इसमें भारत और अन्य पड़ोसी देशों के साथ दोतरफा व्यापार और निवेश को बढ़ाने पर जोर दिया गया है. साथ ही पाकिस्तान की आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने पर जोर दिया गया है..
भारत से जुड़े सारे मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है पाकिस्तान
इस सुरक्षा नीति में भारत और कश्मीर का कई बार जिक्र किया गया है, पाकिस्तान ने कहा कि कश्मीर मुद्दे का एक न्यायपूर्ण और शांतिपूर्ण समाधान होने तक ये हमारे द्विपक्षीय रिश्तों का आधार बना रहेगा और कश्मीर मुद्दे का एक न्यायपूर्ण और शांतिपूर्ण समाधान पाकिस्तान के राष्ट्रीय हित में है. साथ ही उसने भारत पर ये आरोप लगाया कि भारत उसके बारे में भ्रामक प्रचार कर रहा है. पाकिस्तान भारत के साथ अपने सारे मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है, लेकिन भारत का मौजूदा रवैया इसकी राह में एक बड़ी समस्या है. इस के साथ ही पकिस्तान ने इस नीति में चीन के साथ अच्छे रिश्ते करने पर भी जोर दिया है. उसने चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर को पाकिस्तान के लिए राष्ट्रीय महत्व का प्रॉजेक्ट बताया है.
रूस के साथ भी अच्छे रिश्ते चाहता है पाकिस्तान
इमरान खान सरकार भारत के दोस्त रूस के साथ भी अच्छे रिश्ते बनाना चाहती है,पाकिस्तान ने कहा कि अमेरिका के साथ उसका सहयोग का लंबा इतिहास रहा है. पाकिस्तान किसी खेमे की राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहता है. सुरक्षा नीति में कहा गया है कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ व्यापक और मधुर रिश्ते बनाना चाहता है।. इस 100 पन्ने के राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में भारत के साथ व्यापार और बिजनस को बढ़ाने पर जोर दिया गया है.. इस राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के ज्यादातर हिस्से को गोपनीय रखा गया है.