रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान से पूरी दुनिया टेंशन में है. तनाव के बीच विश्व युद्ध होने का भी खतरा मंडरा रहा है. लेकिन दुनिया को अपनी ताकत दिखाने के लिए रूसी राष्ट्र पति पुतिन अपने फैसले से टस से मस होने को तैयार नहीं।। पुतिन दुनिया के एक बड़े मुल्क के सबसे ताकतवर शख्स हैं. लेकिन उनकी निजी जिंदगी उतने ही पर्दों के अंदर है. उनसे जुड़े बहुत कम राज हैं, जो लोगों को पता हैं. फिर चाहे उनकी निजी जिंदगी हो या फिर उनकी संपत्ति। तो आज के know this वीडियो में हम आपको बताएंगे कि राजा की तरह जिंदगी जीने वाले पुतिन कितनी संपत्ति के मालिक हैं साथ ही बताएंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जिन्दगी कितने ऐशोआराम से भरी हुई है.. बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ..
ब्लैक सी के पास एक ऐसा क़िला जिसे भेदना आसान नहीं, ऐशो-आराम के वो सभी साधन जिनकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है..जिम, स्विमिंग पूल, कैसिनो और चर्च के साथ ही एक तहखाना. ऐसी जगह रहते हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन. इस महल का अपना बंदरगाह है और अपना सिक्योरिटी सिस्टम भी.. ज़मीन पर सैनिकों का पहरा रहता है और ऊपर आसमान से विमानों को उड़ने की इजाज़त नहीं, इसे केवल महल नहीं, बल्कि साम्राज्य कहना सही होगा.
ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट मिरर में छपी खबर के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति 'Putin's Palace' के नाम से जानी जाने वाले 74 अरब रुपये के आलीशान महल और 741 करोड़ रुपये के Superyacht के साथ तमाम महंगी संपत्तियों के मालिक हैं. पुतिन को राष्ट्रपति के वेतन के तौर 100,000 पाउंड यानी इंडियन करेंसी के अनुसार करीब 1,01,43,443 रुपए की सैलरी मिलती है. पुतिन के पास 2012 में, अनुमानित तौर पर $ 70 बिलियन की कुल संपत्ति थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन बेहद लग्जरियस लाइफस्टाइल जीते हैं. 2018 में, फोर्ब्स ने अपनी लिस्ट में अरबों की अनुमानित संपत्ति के साथ पुतिन को दुनिया के दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में रखा था.
इसके साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जाता रहा है कि उनके पास अपने महल के अलावा 19 और घर हैं. साथ ही 58 विमान और हेलीकॉप्टर, 700 कारें और 3 करोड़ रुपये तक की दर्जनों महंगी घड़ियों का क्लेशन भी पुतिन के पास है. विदेशी पालतू जानवरों को रखना भी पुतिन के शौक में शामिल है. उनके विदेशी पालतू जानवरों में बोरिस नाम का एक बाघ भी शामिल है, जिसे उन्होंने 2015 में लाइव टीवी पर जंगल में छोड़ दिया था. इतना ही नहीं पुतिन के पास 50,000 पाउंड के सोने के टॉयलेट के साथ एक इलीशिन जेट भी है. पुतिन के कारों के काफिले में बुलेटप्रूफ लिमोजीन कार भी है, जिसकी कीमत 192 मिलियन डॉलर बताई जा रही है..
पुतिन के पास वॉच का जबरदस्तज कलेक्श न है. इनकी कुल कीमत कुछ 5 लाख पाउंड ह. इस कलेक्शन में एक अकेली घड़ी की कीमत £300,000 है. वाशिंगटन पोस्ट से बात करते हुए, हेज फंड मैनेजर बिल ब्राउनर ने अनुमान लगाया था कि पुतिन की संपत्ति लगभग 200 बिलियन अमरीकी डॉलर के करीब है. उनके महल में ऐसी-ऐसी सुविधाएं हैं जो शायद ही किसी अन्य घर में हों.
इतनी जानकारी के बाद भी कहा जाता है कि पुतिन की कुल संपत्ति का अंदाजा लगाना मुश्किल है. मोटे तौर पर पुतिन की संपत्ति का हिसाब लगाने वाली कुछ मीडिया रिपोर्ट्स जरूर है. लेकिन पुख्ता तौर पर ये नहीं कहा जा सकता कि पुतिन के पास इतनी ही दौलत है. पुतिन की जिंदगी के बाकी राज की तरह उनकी संपत्ति के रहस्य का पर्दाफाश करना मुश्किल है.