भारत के अरबपति इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी की नई गाड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी कारों के खूब शौकीन हैं. अब उनकी लग्जरी कार कलेक्शन में एक नई गाड़ी जुड़ गई है. जगुआर लैंड रोवर, टेस्ला, लैम्बॉर्गिनी जैसे कई लग्जरी ब्रांड के बाद अब मुकेश अंबानी ने खरीदी है करोड़ों की कीमत वाली एसयूवी कार Cadillac Escalade. खास बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति भी इसी कार से चलते हैं. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको इस एसयूवी कार के बारे में सब कुछ बताएंगे. इसकी क्या कीमत है... क्या फीचर्स हैं... कौन कौन लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. इन सभी सवालों के जवाब के लिए वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
दुनिया की सबसे बड़ी और शानदार लुक वाली SUV में एक है एस्केलेड. बड़ा साइज, जबरदस्त डिजाइन और जानदार अंदाज इसकी सबसे बड़ी खासियत है. ये SUV जहां से गुजरती है, लोगों की नजरें उसी तरफ घूम जाती हैं. बड़े साइज की ग्रिल से लेकर एलईडी हेडलैंप्स तक इसमें सबकुछ आलीशान है. Cadillac में 6.2-litre V8 इंजन का इस्तेमाल होता है, जो मैक्सीमम 420 bhp की पावर और 624 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. कैडिलैक एसक्लेड के साथ 1 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. इसका पेट्रोल इंजन 6200 सीसी का है जो कि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. माइलेज की बात करें तो एसक्लेड 14 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
4 सीटर वाली एसयूवी Cadillac Escalade में कई तरह के बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इसमें wireless phone charger, soft close doors, keyless entry, cruise control जैसे फीचर्स शामिल हैं. कंपनी ने इसे कई AI बेस्ड टेक्नोलॉजी से लैस किया है. इस कार में सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है. सेल्फ ड्राइविंग को सेफ बनाने के लिए इसमें ऑटो लेन चेंज, लेन चेंज अलर्ट और कॉलिजन अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार के बाहर चारों तरफ कई कैमरों का भी इस्तेमाल किया गया है. कोई इंसान या जानवर कार के सामने आ जाए तो कार अपने आप रुक जाएगी. इस एसयूवी में Cadillac OLED Display दिया गया है, जो तीन Curved स्क्रीन को मिलाकर बना है. इसका डिस्प्ले 38 इंच स्मार्ट टीवी से भी बेहतर पिक्सल शो करता है. ऑडियो के फ्रंट पर कंपनी ने अवार्ड विनर जर्मन कंपनी AKG का 36 स्पीकर ऑडियो सिस्टम यूज किया है.
बता दें कैडिलैक भारतीय बाजार में अपने वाहनों को officially नहीं बेचती है. इसे बनाने वाली कंपनी जनरल मोटर्स ने भारत में अपना कारोबार बंद कर दिया है. जाहिर है मुकेश अंबानी ने इसे निजी तौर पर इंपोर्ट करवाया होगा. भारत में इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये से लेकर 1.7 करोड़ रुपये तक हो सकती है.
अमेरिकी राष्ट्रपति के अलावा ये हॉलीवुड की भी पसंदीदा गाड़ियों में से एक है. Cadillac की वेबसाइट पर दावा किया गया है कि यह पिछले 20 साल में रैप सॉन्ग्स में सबसे ज्यादा फीचर होने वाली कार है. अंबानी की एसक्लेड कार के लुक को सिल्वर कलर के अच्छे शेड में फिनिश किया गया है. फिलहाल अंबानी के जियो गैरेज में Land Rover Defender 110, Lexus LX570, Bentley Bentayga W12-V8, Rolls Royce Cullinan, Land Rover Range Rover, Lamborghini Urus, Mercedes-Benz AMG G 63, Land Rover Discovery जैसी गाड़िया शामिल हैं.