अफीम की खेती के मामले में अफगानिस्तान लगातार पांचवें साल 6,000 टन के आंकड़े को पार कर चुका है. जो कि तालिबान के उन दावों को झुठलाता है जिसमें उसने ड्रग्स के खिलाफ होने की बात कही थी. पिछले पांच सालों में वहां अफीम उत्पादन 6,000 टन के आंकड़े को पार कर गया. यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में साल 2021 में 6 हजार 800 टन अफीम का उत्पादन किया गया है. यानि इस साल उत्पादन में 8 प्रतिशत का इजाफा देखा गया. इसके साथ ही अगस्त में देश पर कब्ज़ा करने वाले तालिबान ने अफीम की कीमतों को भी बढ़ा दिया था. .
क्यों बढ़ती जा रही अफीम की खेती?
अफगानिस्तान में बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी के बीच अफीम की बढ़ती कीमतों ने इसकी खेती के लिए और मोटिवेट किया है. यूएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान में अफीम से होने वाली आय 2021 में करीब 1.8 अरब डॉलर से 2.7 अरब डॉलर के बीच है. दुनिया में सबसे ज्यादा अफीम का उत्पादन करने वाला देश अफगानिस्तान ही है जो कि वैश्विक उत्पादन का लगभग 80% हिस्सा है और यहां जितने भी आतंकी संगठन हैं, उनका पैसे जुटाने का कारोबार अफीम की तस्करी से ही होता है.