रूस और यूक्रेन के बीच पिछले दो हफ्ते से जंग जारी है. रूस की ओर से लगातार हमले हो रहे हैं तो यूक्रेन भी पीछे नहीं दिख रहा है और उसकी ओर से भी रूस को भारी नुकसान पहुंचाया गया है. यूक्रेन के कई शहरों में हर तरफ तबाही का मंजर है. दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने में लगी है. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि अभी तक इस भयावह जंग में दोनों देशों को कितना नुकसान पहुंचा है.
यूनाइडेट नेशंस ने बताया है कि यूक्रेन पर हमले के बाद से लेकर अब तक कुल 20 लाख से ज्यादा लोगों ने पलायन किया है. यूक्रेन की राजधानी कीव समेत अधिकतर शहर खंडहर हो चुके हैं. यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट्स ऑफिस का कहना है कि यूक्रेन में 1335 आम नागरिकों को नुकसान हुआ है, जिसमें 474 लोग मारे गए हैं और 861 लोग घायल हुए हैं. युद्ध किसी भी देश की इकोनॉमी को बुरी तरह से प्रभावित करता है. पहले भी युद्ध के चलते कई देशों की इकोनॉमी खस्ताहाल हो चुकी है. नतीजन वर्ल्ड रेस में ये देश पीछे छूट जाते हैं. यूक्रेन की इकोनॉमी पर तो काफी बुरा असर पड़ा ही है. रूस की इकोनॉमी भी काफी ज्यादा दबाव में है.
यूक्रेन हर रोज रूसी सेना को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहा है. यूक्रेन ने हाल ही में गुरिल्ला वॉर से लेकर कई अन्य तरीकों से रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन की फौज ने तुर्की से मिले ड्रोन से रूस के एयर डिफेंस सिस्टम को उड़ा दिया. इसके अलावा भी कई तरह से यूक्रेन ने रूसी सेना को नुकसान पहुंचाया है, जिसमें रूस के सैनिक मारे गए हैं और सेना के फाइटर जेट, हेलिकॉप्टर, टैंक, आर्टिलरी सिस्टम तबाह किए गए हैं.
रूस का कहना है कि अभी तक उनके करीब 500 सैनिक मारे गए हैं और करीब 1600 सैनिक घायल हुए हैं. हालांकि, यूक्रेन की डिफेंस मिनिस्ट्री का दावा है कि मंगलवार सुबह तक 12000 रशियन सैनिक युद्ध में मारे जा चुके हैं. यूक्रेन का दावा है कि रूसी सैनिकों के साथ साथ सेना के हथियारों को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया है. वहीं अमेरिका का दावा है कि यूक्रेन में पहले ही 2,000 से 4,000 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं.
खबर है कि यूक्रेन की सेना ने रूस के 48 फाइटर जेट, 80 हेलिकॉप्टर, 303 टैंक और 120 आर्टिलरी सिस्टम को तबाह कर दिया है. इसके अलावा रूस को बाकी देशों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. चौतरफा बैन से रूस की इकोनॉमी बुरी तरह पस्त हो चुकी है. आने वाले कुछ दिन इस जंग के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं.