यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर पश्चिमी देशों के दबाव के सामने अभी भी रूस झुकने के लिए तैयार नहीं है, रूस और यूक्रेन के बीच दो महीने से ज्यादा वक्त से जंग जारी है आलम ये है कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने साफ कर दिया है, कि रूस पीछे नहीं हटेगा। वहीं अभी भी रूस की ओर से हमले किए जा रहे हैं और युद्ध के बीच परमाणु हमले की भी बात सामने आ रही है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब रूस ने सिर्फ यूक्रेन ही नहीं बल्कि पश्चिमी देशों से निपटने के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अब इस जंग में अल्ट्रासोनिक हथियारों (Ultrasonic Weapons) की भी एंट्री होने वाली है और रूस ने दावा किया है कि वो कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. रूस ने एक खास तरह का हथियार बनाया है, जिससे रूस को एटम बम भी दागना नहीं पड़ेगा और तबाही भी काफी ज्यादा होगी. तो आज know this वीडियो में हम आपको Ultrasonic Weapons के बारे में सब कुछ बताएंगे बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
दरअसल, रूस ने अल्ट्रोसोनिक हथियार बनाने का दावा किया है. पश्चिमी देशों से मुकाबले के लिए अल्ट्रासोनिक हथियार बनाए जाने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि रूस अल्ट्रासोनिक हथियार इस्तेमाल की धमकी दे रहा है. यहां तक कि रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि रूस भले ही परमाणु हथियार का इस्तेमाल ना करे, लेकिन अल्ट्रासोनिक हथियारों से पश्चिमी देशों से निपट सकता है. ऐसे में जानना जरूरी है, कि आखिर अल्ट्रासोनिक हथियार क्या होते हैं। अल्ट्रासोनिक हथियार कई तरह के होते हैं, लेकिन इसका मुख्य काम काफी तेज आवाज के जरिए दुश्मनों को गंभीर घायल करना होता है। अल्ट्रासोनिक हथियार, काफी तेज आवाज को इकट्ठा कर एक केन्द्रित बीम बनाते हैं और फिर दुश्मन पर हमला करते हैं। अत्यधिक उच्च शक्तिशाली ध्वनि तरंगे दुश्मन को गंभीर रूप से घायल कर देते हैं। फिलहाल दुनिया में काफी कमजोर अल्ट्रासोनिक हथियार कई देशों की पुलिस घरेलू प्रदर्शनों को कंट्रोल करने के लिए करती है, लेकिन इसकी क्षमता काफी कम होती है और मकसद प्रदर्शनकारियों को सिर्फ भगाना होता है, उन्हें घायल करना नहीं।
बता दें कि रूस-यूक्रेन जंग को दो महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है. हालांकि, रूस अब तक इसे एक स्पेशल ऑपरेशन ही बताता रहा है। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि अब रूस 9 मई को औपचारिक रूप से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर सकता है.
रूस हर साल 9 मई को विक्ट्री डे के रूप में मनाता है। सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान 1945 में इसी दिन रूस ने हिटलर की नाजी सेना को हराया था। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन इसी दिन यूक्रेन में एक सैन्य कामयाबी हासिल करने के लिए युद्ध का ऐलान कर सकते हैं।