फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लेबर पार्टी की नेता एलिजाबेथ बोर्न को देश की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। इससे पहले फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्तेक्स ने इमैनुएल मैक्रों के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अपेक्षित कदम के तहत सोमवार को इस्तीफा दे दिया। आज के know this वीडियो में हम आपको एलिजाबेथ बोर्न से जुड़ी हर जरूरी जानकारी देंगे बस आप वीडियो एक आखिर तक बने रहिए हमारे साथ..
फ्रांस की राजनेता एलिजाबेथ बोर्न को सोमवार को फ्रांस का नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया. एलिजाबेथ फ्रांस में यह पद संभालने वाली दूसरी महिला बन गईं.. 61 साल की एलिजाबेथ बोर्न पिछली सरकार में श्रम मंत्री थीं. वो जीन कास्टेक्स की जगह लेंगी. उम्मीद जताई जा रही थी कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के दोबारा चुने जाने के बाद कास्टेक्स इस्तीफा देंगे. मैक्रों और बोर्न आने वाले दिनों में पूर्ण सरकार की नियुक्ति करेंगे.
मृदुभाषी नौकरशाह बोर्न राष्ट्रपति मैक्रों की सरकार में शामिल होने से पहले सोशलिस्ट पार्टी के कई मंत्री पर आसीन रही हैं। 2020 में श्रम मंत्री बनने के बाद बोर्न ने कई परिवर्तन किए, जिससे बेरोजगार लोगों को मिल रहा भत्ता कम कर दिया गया. उनके इस कदम की श्रमिक संगठनों और वामपंथियों की ओर से खूब आलोचना हुई. इससे पहले 2018 में जब वो परिवहन मंत्री बनी तो उन्हें SNCF रेलवे कंपनी की ओर से हड़ताल का सामना करना पड़ा. . दरअसल बोर्न सदन में एक बिल लेकर आईं थीं, जिसमें कंप्टीशन के लिए ट्रेन नेटवर्क खोलने की योजना थी.. और काम पर रखे गए कर्मचारियों की हमेशा के लिए नौकरी और लाभ को खत्म कर दिया गया था. आखिरकार वो बिल पारित कराने में सफल रहीं थीं.
एलिजाबेथ बोर्न कभी चुनकर नहीं आई थीं. वो अपने करियर की शुरुआत में वामपंथ के करीब थीं. उन्होंने समाजवादी राजनेता सेगोलीन रॉयल के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम किया और फिर राष्ट्रपति फ्रेंकोइस हॉलैंड के तहत पारिस्थितिकी मंत्री के रूप में काम किया. वह 2015 में राज्य के स्वामित्व वाली परिवहन कंपनी RATP की सीईओ बनीं, जो पेरिस मेट्रो का संचालन करती है.
एलिसी ने एक बयान में कहा कि सोमवार को कास्टेक्स औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा देने के लिए राष्ट्रपति भवन आए थे, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया।। मैक्रों ने कास्टेक्स और उनकी टीम को धन्यवाद दिया. मैक्रों ने ट्वीट किया, 'उन्होंने फ्रांस की जनता की जुनून और समर्पण भाव के साथ सेवा की'..
जुलाई 2020 में कास्टेक्स ने कोविड महामारी के बीच Edouard Philippe की जगह ली थी. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में फ्रांस की अर्थव्यस्था को पटरी पर लाने के लिए काम किया. फ्रांस में राष्ट्रपति के लिए अपने कार्यकाल के दौरान एक से अधिक प्रधान मंत्री होना आम बात है..
बोर्न के ऊपर अहम जिम्मेदारियों की बता करें तो
मैक्रों और उनके नए प्रधानमंत्री आने वाले दिनों में फ्रांस की पूर्ण नई सरकार नियुक्त करने के लिए बातचीत करेंगे। नए प्रधानमंत्री का पहला कार्य यह सुनिश्चित करना होगा कि जून में फ्रांस के संसदीय चुनाव में मैक्रों की मध्यमार्गी पार्टी और उसके सहयोगी अच्छा प्रदर्शन करें।दो राउंड के लिए निर्धारित वोट यह निर्धारित करेगा कि नेशनल असेंबली में किस समूह के पास अधिकांश सीटें हैं.. जिसका फ्रांस की कानून बनाने की प्रक्रिया में सीनेट पर वर्चस्व रहे.. इसके साथ ही बोर्न पर जिम्मेदारी होगी कि वो राष्ट्रपति मैक्रेों द्वारा जनता से किए गए वादों को पूरा करने की कोशिश करें.