दुनियाभर में जितनी दिलचस्पी नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन को लेकर है, उतनी शायद किसी नेता को लेकर नहीं है. किम जोंग उन की पर्सनल लाइफ भी किसी रहस्य से कम नहीं है. किम जोंग उन की रहस्यमयी पत्नी को लेकर कई तरह के राज हैं, जो किसी को नहीं पता. तो आज के KNOW THIS VIDEO में हम किम जोंग उन की रहस्यमयी पत्नी के तमाम राजों का पर्दाफाश करेंगे. आपको बताएंगे कि किम की पत्नी आखिर हैं कौन? बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ...
किम जोंग उन की पत्नी पर खुलासा
किम जोंग उन की पत्नी को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है. उसमें बताया गया है कि किम की पत्नी जिनका नाम री सोल है. री चोंगजिन इलाके की रहने वाली हैं. चोंगजिन उत्तार कोरिया के उत्तीरी हामगयोंग प्रांत का हिस्सा है. वो चीयरलीडर रह चुकी हैं और वो गाना भी गाती थीं. री सोल जब करीब 20 साल की थीं, तब वो उत्तनर कोरिया के ओलंपिक चीयरलीडर टीम का हिस्सां थीं.
बड़े परिवार से है ताल्लुक
रिपोर्ट में कहा गया है कि किम जोंग उन की पत्नी उत्तर कोरिया के उत्तरी हिस्से में स्थिति हामग्योंग प्रांत में चोंगजिन नामक क्षेत्र से आती हैं और उनकी मां एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. उनके पिता एक प्रोफेसर हैं और उनका परिवार एक संभ्रांत परिवार माना जाता है. बता दें कि किम जोंग उन की री सोल से शादी तानाशाह के पिता की मौत के बाद साल 2009 में हुई थी लेकिन पहली बार वह साल 2012 में आधिकारिक रूप से उत्त र कोरिया की प्रथम महिला के रूप में सामने आई थीं.
इतिहास को मिटाने की कोशिश
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक री सोल के साथ शादी करने के बाद किम जोंग उन ने उनके संगीत के पुराने इतिहास को मिटाने की कोशिश की है. उनके गानों की सीडी को जब्त कर लिया है. री सोल लोकप्रिय उन्हा सू आर्केस्टास का हिस्सा थीं जो परंपरागत कोरियाई गाने को गाता है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि री सोल एक कार्यक्रम में गाना गा रही थीं और वहीं पर तानाशाह किम जोंग उन की नजर उनके ऊपर पड़ी थी.
री नहीं करतीं अकेले अधिकारिक ट्रिप्स
री कभी भी अकेले ऑफिशयल ट्रिप्स पर नहीं जातीं, उन्हें हमेशा पति किम जोंग उन के साथ ही देखा जाता है. एक ऐसी ही ट्रिप के दौरान उनकी वेस्टर्न ड्रेस ने सबका ध्यान उनकी ओर खींचा था. उनका वो रूप जल्दक ही उत्त्र कोरिया की लड़कियों के लिए फैशन आइकन बन गया था. वहीं कुछ समय पहले ऐसी बात सामने आई थी कि किम जोंग उन की पत्नी एक साल से लापता हैं, जिससे अटकलों का बाजार गरम हो गया था. कहा तो यहां तक जाने लगा था कि किम जोंग ने ही उनको गायब करवा दिया है. हालाँकि बाद में ये अफवाह निकला. री को कहीं भी अपनी मर्जी से जाने की इजाजत नहीं है. यहां तक कि उनकी अकेले की ऑफिशयल ट्रिप्स भी न के बराबर होती हैं.