पाकिस्तान में आर्थिक हालात कैसे हैं ये तो हम सब जानते ही हैं लेकिन हर बदलते दिन के साथ पाकिस्तान भयानक आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है... पाकिस्तान में आर्थिक तंगी इतनी बढ़ गई है कि अब लोगों से कहा गया है कि वह चाय का कम सेवन करें. दरअसल पाकिस्तान के सीनियर मिनिस्टर अहसन इकबाल ने अवाम यानी अपने देश के नागरिकों को सलाह दी है और कहा है कि ''मैं कौम से ये भी अपील करूंगा कि हम चाय की एक-एक प्याली, दो-दो प्यालियां कम कर दें, क्योंकि हम जो चाय आयात ( इम्पोर्ट) करते हैं, वो भी उधार लेकर आयात करते हैं।''
इसके अपील के बाद से ही पाकिस्तान के बदहाल आर्थिक हालात फिर सुर्खियों में आ गए हैं.. तो आज के know this में हम आपको बताएंगे कि आखिर पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली का चाय के साथ क्या कनेक्शन है? साथ ही बताएंगे कि क्यों पाकिस्तानी मंत्री को लोगों से ऐसी अपील करनी पड़ी ? बस आप बने रहिए हमारे साथ..
पाकिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा चाय आयात करने वाला देश है. उसने बीते साल 600 मिलियन डॉलर की चाय खरीदी थी. वहीं, 2021-22 में पाकिस्तान ने करीब 82 अरब पाकिस्तानी रुपए की चाय इम्पोर्ट की थी। 2022-23 में पाकिस्तान का चाय इम्पोर्ट करीब 95 अरब रुपए यानी 9,500 करोड़ रुपए हो गया है।
अब इस मुल्क के लिए दिक्कत ये है कि उसका विदेशी मुद्रा भंडार घटकर जून में महज 10 अरब डॉलर रह गया है। इससे वह अगले 2 महीने तक ही इम्पोर्ट कर सकता है। यही वजह है कि पाकिस्तान के मंत्री ने लोगों से चाय कम पीने की अपील की है। हाल ही में पाकिस्तान ने डॉलर बचाने के लिए लग्जरी चीजों के इम्पोर्ट पर भी रोक लगा दी थी।
वहीं नेशनल टी एंड हाई वैल्यू क्रॉप्स इंस्टीट्यूट्स के डायरेक्टर के मुताबिक, पाकिस्तान में हर सेकेंड 3,000 कप चाय पी जाती है। यानी हर दिन पाकिस्तान में करीब 26 करोड़ कप, हर महीने करीब 770 करोड़ कप और हर साल करीब 9,300 करोड़ कप चाय पी जाती है।पाकिस्तान में पिछले कई सालों से प्रति व्यक्ति चाय की सालाना खपत करीब 1 किलोग्राम पर स्थिर है, लेकिन हर साल जनसंख्या में 2-3% की बढ़ोतरी होने से चाय की खपत भी बढ़ रही है।
cहै। वहां जून में 1 किलोग्राम चायपत्ती की कीमत 850 रुपए तक पहुंच गई है, जो 4 महीने पहले तक 700-750 रुपए थी। पाकिस्तान में अभी चाय की दुकानों पर एक कप चाय की कीमत 45 रुपए है। कुछ महीने पहले तक ये कीमत 30 रुपए प्रति कप थी।
आखिर में पाकिस्तान में चाय कई रूपों में पी जाती है। वहां ब्लैक टी सबसे ज्यादा पी जाती है। साथ ही ग्रीन टी, हॉट टी, कोल्ड टी, मीठी चाय, नमकीन और मसालेदार चाय भी पी जाती है। वहां उबले हुए मीठे दूध में चाय की पत्तियों को मिलाकर बनाई जाने वाली चाय सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। कीनिया के अलावा पाकिस्तान चीन, तंजानिया, युगांडा और बुरुंडी जैसे पूर्वी अफ्रीकी देशों से भी चाय इम्पोर्ट करता है।