हिना रब्बानी खार एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कारण हैं कि वो पाकिस्तान की नई सरकार में मंत्री बनाई गई हैं.Hina Rabbani Khar यूसुफ रजा गिलानी सरकार में भी मंत्री पद संभाल चुकी हैं. हिना रब्बानी खार गिलानी सरकार में पाकिस्तान की विदेश मंत्री थीं. इस बार हिना रब्बानी खार को विदेश राज्यमंत्री बनाया गया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि हिना सुर्खियों में हैं और चर्चा का विषय बनीं हुईं हैं दरअसल पाकिस्तान की नई विदेश राज्य मंत्री अपने स्टाइल और फैशन सेंस की वजह से भी दुनियाभर में मशहूर हैं. इतना ही नहीं 44 साल की हिना को ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाता है. तो आज के know this वीडियो में हम आपको हम हिना से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे साथ ही उनकी पर्सनल और पॉलिटिकल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों से भी आपका परिचय कराएंगे बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
पंजाब के जाट परिवार से ताल्लुक रखने वाली हिना एक राजनीतिक परिवार से आती है। उनके पिता गुलाम नूर रब्बानी खार पंजाब के बड़े कद के नेता थे और नेशनल असेंबली के सदस्य भी थे. वहीं हिना के पति का नाम फिरोज गुलजार है और दो बच्चों की मां हैं.बता दें कि पाकिस्तान के इतिहास में वो पहली महिला मंत्री हैं, जिन्होंने नेशनल असेंबली में बजट पेश किया था. जुलाई 2011 में उन्हें यूसुफ रजा गिलानी की सरकार में विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. हालांकि, उनका कार्यकाल काफी छोटा रहा और कुछ विवादों के चलते उन्हें वर्ष 2013 में अपने पद से हाथ धोना पड़ा था. इसी दौरान उनका नाम पीपीपी नेता और बेनेजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो से जोड़ा गया था.हिना पाकिस्तानी सियासत की उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं, जिन पर कभी ‘लोटा’ होने की तोहमत नहीं लगी। यानी जिन्होंने फायदे के लिए कभी पार्टियां नहीं बदलीं।
अपने छोटे कार्यकाल में उन्होंने पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर खींचा था.. अपने कार्यकाल के दौरान हिना ने वर्ल्ड इकनामिक फोरम को संबोधित किया और बेहतर संबंधों को बनाने के लिए अमेरिका का भी दौरा किया।। साल 2013 में ही हिना ने एक्टिव पालिटिक्स से रिटायर होने की भी घोषणा की थी। वर्ष 2018 में वो दोबारा एक्टिव पालिटिक्स से जुड़ी थीं.
जिस वक्त हिना को पाकिस्तान की विदेश मंत्री बनाया गया था, तब भारत के अखबारों में उन्हें सुर्खियों पर छापा था। सोशल मीडिया में भी उनके नाम पर काफी कुछ कहा गया था। वर्ष 2011 में वो भारत दौरे पर आई थीं तब वो एक मंत्री से अधिक फैशन आइकान के तौर पर देखी गई थीं। उस वक्त भारतीय मीडिया में उनके गोगल्स से लेकर उनके परफ्यूम की खूशबू तक का जिक्र किया गया था। उनके ग्लैमरस रूप की चारों तरफ चर्चा हुई थी।
हिना के राजनीतिक करियर के आलावा लाइफ स्टाइल के भी काफी चर्चे रहते हैं.. हिना रब्बानी का स्टाइल स्टेटमेंट है उनका हर्मिस बिर्किन बैग, जिसकी कीमत 10 हजार डॉलर से 15 हजार डॉलर (5 लाख से 8 लाख रुपए) तक है। वो अपने स्टाइल पर कितना खर्च करती हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी रबोर्टो कवाली लिपस्टिक की कीमत भी करीब 500 डॉलर (लगभग 27 हजार रुपए)। इसी तरह जिम्मी शू हाई हील्स भी उस दौर में करीब 900 डॉलर के आते थे। ये कीमत 10 साल पहले की हैं। अब इनके रेट्स काफी ज्यादा हैं। खुद हिना के पास पाकिस्तान में बेंटले और पोर्श जैसी करोड़ों रुपए कीमत वाली कारें हैं। कहा जाता है कि उनके पास एक आईलैंड भी है.