आर्थिक रूप से कंगाली की दहलीज पर खड़े पाकिस्तान के सुर अब बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान में अब भारत के साथ व्यापार शुरू करने की मांग तेज होती जा रही है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत के साथ अच्छे संबंधों और व्यापार शुरू करने की वकालत कर रहे हैं। बिलावल का मानना है पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ गया है। बिलावल ने सवाल किया क्या भारत के साथ रिश्ते तोड़ने से पाकिस्तान के हितों की पूर्ति हुई? बिलावल के मुताबिक पाकिस्तान अपने पड़ोसी देशों के साथ अपनी पूरी क्षमता का इस्ते माल नहीं कर पा रहा।
अब सवाल उठता है कि कश्मीर में 370 फिर से बहाल करने की मांग करने वाले पाकिस्तान के सुर अचानक से क्यों बदल गए ?। क्या इसके पीछे शहबाज सरकार की कोई चाल है? तो आपको बता दें पाकिस्तान के साथ दोस्ती का दिखावा करने वाले चीन और खाड़ी देशों ने जब पाकिस्तान की आर्थिक मदद करनी कम कर दी तो। पाकिस्तान के हुक्मरान को भारत की याद आई। बिलावल भुट्टो का कहना है कि चीन के साथ हमारी रणनीतिक भागीदारी है लेकिन अभी तक हमने अपनी पूरी आर्थिक क्षमता का इस्तेकमाल नहीं किया है। ईरान हमारा पड़ोसी देश है लेकिन उसके ऊपर कई तरह के प्रतिबंध लगे हैं, इसलिए हम उसके साथ एक हद से ज्याैदा संबंधों को एक हद से ज्याधदा नहीं बढ़ा सकते हैं। अफगानिस्ताएन भी हमारा पड़ोसी देश है लेकिन वहां अस्थिरता है। अब रह जाता है भारत। तो हम भारत के साथ आर्थिक रिश्तोंक के बारे में क्योंन न सोचें?।
अपने इस बयान के जरिए बिलावल एक बड़ी चाल चलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भारत उनके झांसे में नहीं आने वाला, भारत कूटनीति का एक माहिर खिलाड़ी बन चुका है। आर्थिक रूप से कंगाल हो चुके पाकिस्तान के हुक्मरान भले ही भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हों लेकिन भारत का साफ कहना है जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को पालता-पोसता रहेगा उसके साथ किसी भी तरह के व्यापार संबंध बहाल नहीं किए जाएंगे।
अब बात करें पाकिस्तान की बदहाली की तो बता दें वहां महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर है। बीते 2 महीने में पेट्रोल-डीजल के दाम तीन बार बढ़ चुके हैं। एक लीटर पेट्रोल 233 रुपए जबकि डीजल 263 रुपए के पार बिक रहा है। महंगाई इतनी ज्यादा है कि लोग रोटी के लिए आटा तक नहीं खरीद पा रहे। पाकिस्तान में एक किलो आटा 75 से 90 रुपए में बिक रहा है। पाकिस्तान में महंगे पेट्रोल-डीजल से त्रस्त जनता और ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बिजली संकट को देखते हुए पाकिस्तान के कई शहरों में रात 10 बजे के बाद विवाह कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। रात साढ़े 8 बजे के बाद सभी बाजारों को बंद करने का फरमान सुना दिया गया है। कुल मिलाकर पाकिस्तान की जनता महंगाई से त्रस्त है। और सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर पड़ी है।