पाकिस्तान में विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नो कॉन्फिडेंस मोशन लाने का फैसला लिया है यानि पाकिस्तान में तख्तापलट की तैयारी चल रही है. इमरान खान सरकार पर दबाव बनाने के लिए, लगभग एक दर्जन विपक्षी दलों के इस गठबंधन ने 23 मार्च को देशव्यापी विरोध शुरू करने की घोषणा की ताकि इमरान को इस्तीफा देने और नए चुनाव कराने के लिए मजबूर किया जा सके. साथ ही इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको इस मामले की पूरी जानकारी देंगे. वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
दरअसल पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने भ्रष्टाचार को कंट्रोल करने में असमर्थता को लेकर इमरान खान सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. बता दें कुछ दिन पहले आई ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी की 2021 की रिपोर्ट में 16 स्थान गिरकर 140 स्थान पर आ गया.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले हफ्ते स्वीकार किया था कि देश की बागडोर संभालने के बाद उन्होंने जो वादे किए थे, उन्हें वो लागू नहीं कर सके. पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन ने एक रिपोर्ट में कहा गया कि इमरान खान ने पाकिस्तान पर शासन करने के तरीके में बदलाव लाने में असमर्थता के लिए ‘सिस्टम’ को दोषी ठहराया. उनका कहना है कि सिस्टम की खामियों के कारण वह देश में जरूरी बदलाव नहीं ला पाए.
सूत्रों का कहना है कि अगर इमरान खान को प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ती है, तो उस स्थिति में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के आसिफ अली जरदारी को अगले पीएम के तौर पर देखा जा सकता है. वहीं इमरान खान ने विपक्ष के आरोपों को इमरान खान ने खारिज कर दिया. साथ ही इमरान ने चेतावनी दी है कि सत्ता से बेदखल होने पर वह और अधिक खतरनाक होंगे.
सियासत के साथ साथ इमरान खान पारिवारिक रिश्तों में भी दरार पड़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान का अपनी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी से झगड़ा हो गया है. खबर है कि बुशरा घर छोड़कर लाहौर चली गई हैं और अपनी दोस्त सानिया शाह के साथ रह रही हैं. दावा किया गया है कि बुशरा बीबी के जाने के बाद इमरान ने इस्लामाबाद स्थित अपने घर के सभी पर्सनल स्टॉफ को बदल दिया है. ये भी माना जा रहा है कि जल्द ही इमरान और बुशरा अपने अलग होने का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं.
इसके अलावा बुधवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने इमरान खान से प्रधानमंत्री ऑफिस में मुलाकात की. मुलाकात के बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना फिर कोईबड़ा कदम उठा सकती है. बता दें कि पाकिस्तान सेना वहां की सत्ता को परोक्ष रूप से नियंत्रित करती है. यही वजह है कि विपक्ष की ओर से घिरने के बाद इमरान खान ने सेना प्रमुख के साथ बैठक की है.