फरवरी का महीना कपल्स के लिए काफी खास होता है. लोग अपने पार्टनर को गिफ्ट, कार्ड्स या फूल भेजकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन सिंगल्स के लिए ये सब उतना एक्साइटिंग नहीं. पार्टनर ढूंढने की चाह में लोग ऑनलाइन डेटिंग एप्स का सहारा लेते हैं. कुछ लोग अपना प्यार ढूंढते हैं... वहीं कुछ साइबर क्रिमिनल और स्कैमर्स का निशाना बनते हैं. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको डेटिंग ऐप के खतरे से जुड़ी जरूरी जानकारी देंगे. अगर आप सिंगल हैं और डेटिंग ऐप यूज करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये वीडियो आपके काम की है. डेटिंग एप इस्तेमाल करने से पहले क्या जानना जरूरी है... क्या सावधानी बरतनी चाहिए... क्या नहीं करना चाहिए... ऐसे तमाम सवालों के जवाब के लिए वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
Tinder, Bumble, TrulyMadly, OkCupid जैसे न जाने कितने ऐसे डेटिंग ऐप हैं जिसका इस्तेमाल आज की यंग जनरेशन कर रही है. आए दिन ऑनलाइन डेटिंग के जरिए ठगी के कई मामले सामने आते रहते हैं. गौतमबुद्धनगर में पिछले एक साल से एक ठगी गैंग टिंडर ऐप के जरिए लोगों से दोस्ती कर उन्हें मिलने बुलाते थे और मिलने पर बेहोशी की दवा देकर उसके साथ लूटपाट कर लेते थे. आरोपियों के पास से लाखों की ज्वेलरी बरामद हुई. इन ऐप्स पर सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी शिकार बनते हैं. महाराष्ट्र के ठाणे में एक महिला ने डेटिंग ऐप पर 36 साल के एक व्यक्ति को झांसा देकर मिलने बुलाया और उसे कैद कर 10 लाख रुपए की मांग कर दी.
ऐसे में ऑनलाइन डेट करते समय अलर्ट रहने की सबसे ज्यादा जरूरत है. सेफ्टी, सिक्योरिटी और प्राइवेसी के आधार पर ही डेटिंग ऐप चुनें और प्रोफाइल बनाएं. पैसे खर्च कर रजिस्टर करने वाले ऐप में प्राइवेसी की सुविधा होती है. प्रोफाइल बनाते समय ध्यान रखें कि अपने बारे में ज्यादा जानकारी ना दें. ई-मेल ID, फोन नंबर जैसी जानकारी देने से बचें. इसकी प्रोफाइल पिक्चर पर कभी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगी फोटो ना लगाएं. सामने वाला रिवर्स इमेज सर्च से आपकी सारी जानकारी पता कर सकता है.
डेटिंग ऐप में किसी के साथ मैच होने पर उससे बातें करें और पूरा वक्त लें. किसी से बात करने के दौरान अपनी पर्सनल डीटेल्स शेयर ना करें. ऑनलाइन दोस्ती के बाद कोई पैसे की मांग कर रहा है तो सावधान हो जाएं और पूरी जांच करने के बाद सोच समझकर फैसला लें. स्कैमर्स डेटिंग ऐप्स पर झूठे नाम और फोटो के साथ यूजर्स को फंसाने की कोशिश करते हैं. सामने वाले की पहचान पक्की होने के बाद ही नंबर एक्सचेंज करें. पहचान तय करने के लिए वॉइस या वीडियो कॉल की मदद ली जा सकती है.
अगर आप अपने मैच से मिलने के बारे में सोच रहे हैं तो किसी पब्लिक प्लेस पर मुलाकात की जा सकती है. डेटिंग ऐप पर मिले लोगों को एड्रेस ना दें. किसी से मिलने से पहले इसकी जानकारी अपने किसी दोस्त को जरूर दें. अगर मुलाकात में बात ना बने तो क्लियरली आप उस व्यक्ति को मना कर दें और अगर मना करने पर भी वो आपको परेशान करे तो साइबर सेल में इसकी शिकायत करें. डेटिंग ऐप पर मौजूद रहने वाला हर व्यक्ति गलत नहीं है. पूरी तरह से जांच के बाद आप दोस्ती कर सकते हैं.