हर बदलते दिन के साथ रूस और यूक्रेन की जंग नया रूप लेती जा रही है, वहीं रूस के राष्ट्रपति पुतिन को लेकर भी हर रोज कोई न कोई नयी बात सामने आ रही है. बात युद्ध से जुड़ी Strategy की हो या उनकी निजी जिंदगी की.. हर ओर सिर्फ उन्हीं की चर्चा है..अब रूस- यूक्रेन जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन की सीक्रेट गर्लफ्रेंड को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड और एक्स जिमनास्ट अलीना काबेवा के स्विट्जरलैंड में छिपे होने का दावा किया जा रहा है. तो आज के KNOW THIS वीडियो में हम आपको पुतिन की सीक्रेट गर्लफ्रेंड से जुड़ी हर जरूरी जानकारी देंगे
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की ये कथित गर्लफ्रेंड जिमनास्ट रह चुकी हैं. वो ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं. उनका नाम अलीना काबेवा है. अलीना की उम्र 38 साल है.. अलीना रूस की सबसे लचीली महिला के तौर पर जानी जाती हैं.. दुनिया में पुतिन की इस सीक्रेट गर्लफ्रेंड की बात सामने आने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो किसी दूसरे देश में छिपी हो सकती हैं.
इधर रूस, यूक्रेन और बेलारूस के लोगों ने अलीना के खिलाफ एक ऑनलाइन पिटिशन शुरू की है, जिसमें उन्हें स्विट्जरलैंड से बाहर निकालने की मांग की जा रही है. पिटिशन में कहा गया है कि जंग के बावजूद, स्विट्जरलैंड ने पुतिन सरकार की एक सहयोगी की मेजबानी करना जारी रखा है. ये पिटिशन उन रिपोर्टों के बीच आई है, जिनमें कहा गया है कि अलीना को यूक्रेन में जंग के बीच स्विट्जरलैंड भेजा गया है..इस पिटिशन में अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग साइन कर चुके हैं..
अलीना पुतिन की यूनाइटेड रसिया पार्टी की सांसद भी रह चुकी हैं. अब दावा किया जा रहा है कि अलीना अपने 3 बच्चों के साथ स्विटजरलैंड की एक लग्जरी विला में छिपी हो सकती हैं. अलीना 7 साल से ज्यादा समय से रूसी सरकार समर्थित नेशनल मीडिया ग्रुप में बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की प्रेसिडेंट भी हैं. डेली मेल के मुताबिक, उन्हें हर साल करीब 8 मिलियन यूरो सैलरी भी मिल रही है.
अलीना को आखिरी बार 2018 में देखा गया था. क्योंकि वो पब्लिक प्लेसेस में बहुत कम ही नजर आती हैं. 2018 में जब उन्हें देखा गया था तब वो 2 महीने की प्रेग्नेंट थीं. अलीना ने ओलंपिक में 2 बार गोल्डा मेडल, 14 विश्व चैंपियनशिप और 25 यूरोपिय चैंपियनशिप जीती हैं. पुतिन ने कभी भी publicly इस बात को एक्सेप्ट नहीं किया कि वो उनकी गर्लफ्रेंड है. लेकिन कई इंटरनेशनल media houses ने दावा किया है कि अलीना पुतिन की गर्लफ्रेंड है.
इतना ही नहीं पुतिन के संबंध कई महिलाओं के साथ बताए जाते रहे हैं.. जिनमें एलिना काबेबा का नाम सबसे पहले आता है. अलीना और पुतिन का नाम पहली बार 2008 में एक-दूसरे से जोड़ा गया था. साल 2019 में खबरें आई कि अलीना ने मॉस्को के एक अस्पताल में 2 बच्चों को जन्म दिया है. इस दौरान अस्पेताल के VIP फ्लोर को खाली करा लिया गया था. अफवाह ये भी है कि पुतिन की उनकी गर्लफ्रेंड एलिना काबेवा के साथ तीसरी बेटी भी है. हालांकि इसका कोई official confirmation नहीं हुआ है. लेकिन रूसी मीडिया 18 साल की एलिजाबेटा क्रिवोनोगिख को पुतिन की सीक्रेट बेटी बताता है..