ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने ताजपोशी की 70 वीं सालगिरह के मौके पर एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने प्रिंस चार्ल्स के राजा बनने पर उनकी पत्नी कैमिला को देश की नई महारानी बनाए जाने का ऐलान किया है. राष्ट्र के नाम 'प्लेटिनम जुबली' संदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि वो चाहेंगी कि जब प्रिंस चार्ल्स राजा बनें तो कैमिला को क्वीन कंसोर्ट की उपाधि मिले. सोशल मीडिया पर ब्रिटिश महारानी के इस फैसले पर लोगों में नाराजगी है और लोग प्रिंसेस डायना को याद कर रहे हैं. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि आखिर कैमिला कौन हैं और उनको लेकर लोगों में इतना गुस्सा क्यों है. आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
कैमिला का पूरा नाम कैमिला रोजमेरी शैंड है और उनका जन्म 17 जुलाई 1947 को लंदन के अमीर परिवार में हुआ था. उन्होंने स्विटजरलैंड और फ्रांस से स्कूली शिक्षा पूरी की और बाकी की पढ़ाई लंदन से की. कैमिला का जीवन विवादों से भरा रहा है. कैमिला ने दो शादियां की. सात सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने पहली शादी 1973 में ब्रिटिश सेना के अधिकारी एंड्र्यू पार्कर बॉल्स से की थी. कैमिला और एंड्रयू के दो बच्चे हैं, टॉम पार्कर बॉवेल्स और लॉरा लोप्स. फिर साल 1995 में दोनों का तलाक हो गया.
इसके एक साल बाद 1996 में चार्ल्स और उनकी पत्नी डायना का भी तलाक हो गया जिसके बाद प्रिंस चार्ल्स और कैमिला बिना शादी किए साथ रहने लगे. कैमिला पर प्रिंस चार्ल्स की दिवंगत पत्नी प्रिंसेस डायना के साथ हुई शादी को तोड़ने के आरोप लगते रहे हैं. ऐसा कहा जाता है कि वह इनकी शादी के बीच में आ गईं, जिसके चलते चार्ल्स और डायना को तलाक लेना पड़ा. 1997 में पेरिस में एक सड़क हादसे में प्रिंसेस डायना की मौत हो गई. इस हादसे के लिए कई लोग प्रिंस चार्ल्स और कैमिला को ही दोषी ठहराते हैं. साल 1999 में प्रिंस चार्ल्स और कैमिला सार्वजनिक रूप से एक साथ सामने आए और 9 अप्रैल, 2005 में विंडसर महल में दोनों ने शादी कर ली.
वक्त के साथ सब सामान्य होने लगा और शाही परिवार में उन्हें स्वीकार कर लिया गया. यहां तक कि चार्ल्स और डायना के दोनों बेटों हैरी और विलियम ने भी कैमिला को अपना लिया और अब एलिजाबेथ के इस ऐलान से कैमिला को राजपरिवार के सदस्य के रूप में मान्यता मिल गई है. फिलहाल कैमिला 'डचेस ऑफ कानर्वाल' कहलाती हैं. महारानी एलिजाबेथ के ऐलान से अब वो सरकारी कामकाज में नियमित रूप से भाग लेंगी.
आइए जानते हैं कैमिला को मिलने वाले क्वीन कंसोर्ट के पद के बारे में. ब्रिटिश इतिहास में सालों से राजा की पत्नी को क्वीन कंसोर्ट का दर्जा दिया जाता है. उसे संवैधानिक अधिकार नहीं होते हैं. बताया जा रहा है कि रानी कंसोर्ट के रूप में कैमिला को महारानी एलिजाबेथ का कोहिनूर से जड़ा बेशकीमती ताज भी दिया जाएगा. जब प्रिंस चार्ल्स की कैमिला से शादी हुई थी तब आधिकारिक तौर पर यह फैसला हुआ था कि अगर चार्ल्स किंग बनते हैं तो कैमिला को 'प्रिंसेस कंसोर्ट' माना जाएगा. देखना होगा कि ब्रिटेन की जनता उन्हें प्रिंसेस कंसोर्ट के रूप में अपनाती हैं या नहीं.