फिदायिन हमले में एक बार फिर पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर कराची दहल उठा है.. इस बार टारगेट था कराची यूनिवर्सिटी कन्फ्यूशियस इंस्टिट्यूट...नकाबपोश महिला ने वहां से गुजर रही एक वैन को टारगेट करते हुए धमाके में खुद को उड़ा लिया.. इस फिदायिन हमले में 3 चीनी प्रोफेसर्स समेत 4 लोगों की मौत हो गई... हमले के बाद चीन बौखलाया हुआ है, उसने पाकिस्तान को दो टूक कह दिया है, आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे...चीन की धमकी के बाद पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई है... तो आज के know this वीडियो में बताएंगे कि वो नकाबपोश महिला कौन थी जिसने ये फिदायिन हमला किया... इस हमले का कौन जिम्मेदार है.... पाकिस्तान की सरकार का इससे क्या कनेक्शन है...साथ ही हम आपको बताएंगे कि चीन के प्रेशर के बाद पाकिस्तान क्या कदम उठाएगा... तो बने रहिए इस वीडियो में हमारे साथ...
26 अप्रैल को कराची यूनिवर्सिटी बम धमाके से दहल उठी... ये धमाका इतना जोरदार था कि वहां से गुजर रही वैन के परखच्चे उड़ गए... ये आत्मघाती हमला था जो कि किसी मिलिटेंट ने नहीं बल्कि एक नकाबपोश महिला ने किया था... बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए महिला की तस्वीर जारी की है... तस्वीरों में दिख रही इस नकाबपोश महिला की पहचान शारी बलोच के तौर पर की गई है...BLA का दावा है कि ये उनके संगठन की पहली महिला फिदायिन थी... इस हमले ने बलूच प्रतिरोध के इतिहास में एक और पन्ना जोड़ दिया है...
आपकी जानकारी के लिए बता दें फिदायिन अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है न्यौछावर होना या कुर्बान होना...फिदायिन वो होते हैं जो अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना अपने मिशन को पूरा करने के लिए निकल पड़ते हैं... हिंदी में इन्हे आत्मघाती हमलावर कहते हैं...
इस हमले से पाकिस्तान के हुक्मरान हैरान हैं...क्योंकि जब इस हमलावर शारी बलोच के बारे में जानकारी जुटाई गई तो मालूम चला कि वो काफी पढ़ी-लिखी थी, उसके पास जूलॉजी में मास्टर्स की डिग्री थी.. स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ वो एमफिल कर रही थी.. उसके परिवार का बैकग्राउंड भी अच्छा है... पति डेंटिस्ट है, जबकि पिता सरकारी कर्मचारी रहे हैं... हमले के बाद शारी बलोच के पति ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.. उसने लिखा ‘शारी जान, तुम्हारे निस्वार्थ काम से मैं अवाक हो गया हूं लेकिन मैं गर्व से झूम भी रहा हूं’ महरोच और मीर हसन अब खुद पर गर्व करने वाले इंसानों की तरह बड़े होंगे कि उनकी मां कितनी महान महिला थी. तुम हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बनी रहोगी’
अब आप सोच रहे होंगे कि जब ये महिला इतनी पढ़ी-लिखी और संपन्न परिवार से थी तो इसने खुद को कुर्बान क्यों किया...और इसने चीनी प्रोफेसर्स को ही क्यों टारगेट किया?... तो आपको बता दें महिला बलूचिस्तानी थी... बलूचिस्तान की बात करें तो ये पाकिस्तान का पश्चिमी प्रांत है...चारों प्रांत में इसका एरिया सबसे बड़ा है साथ ही ईरान और अफगानिस्तान के साथ इसकी बॉर्डर मिलती है... पाकिस्तान की आजादी से पहले ये स्वतंत्र प्रांत था... बाद में इसका जबरन पाकिस्तान में विलय करा दिया गया... लेकिन यहां के मूल निवासी खुद को पाकिस्तानियों से अलग मानते हैं... और लंबे अरसे से अपनी आजादी के लिए जंग लड़ रहे हैं... बलूचिस्तान के आजादी की मांग और बलूचों के संघर्ष की कहानी लंबी है.. इसे फिर कभी सुनाएंगे.. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान के हुक्मरानों ने बलोच के विद्रोह को बंदूक की नोंक पर कुचलने की हमेशा कोशिश की... इसके लिए बलोच पर जुल्मो-सितम ढाए... लेकिन बलोच विद्रोह को पूरी तरह कुचल नहीं पाए... तो ये आत्मघाती हमला इसी कहानी का एक हिस्सा है..अब ये महिला उनके लिए रोल मॉडल बन गई है... बात करें BLA की तो पाकिस्तान इसे आतंकी संगठन मानता है.. लेकिन इस संगठन का मानना है कि वो बलूचिस्तान की आजादी के लिए लड़ रहे हैं... और जंग तब तक जारी रहेगी जब तक पाकिस्तान बलूचिस्तान को आजाद नहीं कर देता... बलूचिस्तान की गिनती दुनिया के सबसे पिछड़े इलाकों में होती है... यहां रहने वाले बलोच भी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है..पाकिस्तान की कुल GDP में बलूचिस्तान का हिस्सा 3 फीसदी से भी कम है.. जबकि यहां खनिज संसाधन जैसे- तांबा, सोना, यूरेनियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है... सुई इलाके में नेचुरल गैस का विशाल भंडार है... इन सबके बावजूद ये इलाका सूखे की मार झेल रहा है... आजादी के बाद से पाकिस्तान की सरकारों ने बलूचिस्तान को नजरअंदाज किया...
कुल मिलाकर यहां की आवाम पाकिस्तान सरकार से खफा है... और खुद को अलग कर अपना एक अलग मुल्क बनाना चाहते हैं... CPEC योजना के तहत चीन अपनी पहुंच ग्वादर बंदरगाह तक बनाना चाहता है... इसके लिए चीन इस क्षेत्र में भी दखलअंदाजी कर रहा है, जो यहां के लोगों को पसंद नहीं आ रही... शायद यही वजह है कि BLA सबक सिखाने के लिए चीनी नागरिकों को टारगेट कर रहा है.. पिछले साल 13 जुलाई को खैबर पख्तूनख्वा में हुए अटैक में 9 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी.
बहरहाल अपने नागिरकों पर हो रहे हमले पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है.. चीन ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है, उसके नागिरकों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए..साथ ही हमलावरों पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए...चीन की धमकी के बाद पाकिस्तान के हुक्मरान हरकत में आए... खबर है कि पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान में BLA के खिलाफ ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी में है...सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की आर्मी और एयरफोर्स बलूचिस्तान में ग्राउंड अटैक के साथ-साथ एयर स्ट्राइक करेगी... अब इस ऑपरेशन का नतीजा कितना भयावह होगा, इसमें कितने मासूम नागरिकों की जान जाएगी... ये तो आने वाला वक्त बताएगा... लेकिन पाकिस्तान की नई नई सरकार चीन के सामने मजबूर है.. और हो भी क्यों ना, हुक्का-पानी बंद होने का खतरा जो है... चीन के कर्ज के बोझ तले पाकिस्तान दबा हुआ...अब ऐसे में उनके सामने चीन के इशारों पर नाचने के अलावा कोई और चारा नहीं है.