रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को एक महीना पूरा होने वाला है. इतना लंबा वक्त गुजरने के बाद भी रूस ने अपना वही आक्रामक रवैया अपनाया हुआ है. रूस लगातार इस कोशिश में है कि कैसे यूक्रेन को घुटनों के बल झुकाया जाए और हथियार डालने पर मजबूर किया जाए. हालांकि यूक्रेन अब भी डटकर रूस का सामना कर रहा है. जंग के हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि पहली बार रूस ने यूक्रेन को तबाह करने के लिए हाइपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया है. इसका नाम है किंझल. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको इस खतरनाक मिसाइल के बारे में सब कुछ बताएंगे. आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
रूस ने दावा किया है कि उसने हाइपरसोनिक मिसाइल किंझल का इस्तेमाल यूक्रेन के मिसाइल और हवाई उपकरण को तबाह करने के लिए किया है. ऐसा पहली बार है जब दुनिया में जंग के लिए इस एडवांस तरह की मिसाइल का इस्तेमाल किया गया है. रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव का कहना है कि हाइपरसोनिक मिसाइल यूक्रेन के पश्चिम में स्थित इवानो फ्रेंक्विस्क क्षेत्र में दागी गई जिससे यूक्रेन को काफी नुकसान हुआ है.
आइए जानते हैं हाइपरसोनिक मिसाइल क्या होती है... हाइपरसोनिक मिसाइल एडवांस किस्म के हथियार हैं, जो ध्वनि की गति से भी पांच गुना ज्यादा गति में चलती हैं. यह मिसाइल दुश्मन के ठिकाने को तबाह करने के लिए इतनी तेज स्पीड से चलती हैं कि इन्हें ट्रैक कर पाना और रोक पाना मुश्किल हो जाता है. अपनी बेहद हाई स्पीड की वजह से हाइपरसॉनिक मिसाइलें ज्यादा विध्वसंक होती हैं. इसलिए इसकी गिनती सबसे घातक हथियारों में होती है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने जिस हाइपरसोनिक मिसाइल ‘किंझल’ से हमला किया है, वो काफी एडवांस है. इसे डैगर भी कहा जाता है, जिसका मतलब होता है खंजर. रूस ने पहली बार इस खास तरह की मिसाइल को 2018 में पेश करके सबको चौंकाया था. रूस ने 1941-45 में जीते ग्रेट पैट्रियॉटिक वॉर के 73वें वर्षगांठ पर विक्ट्री डे मिलिट्री परेड में इसे पेश किया था. रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस मिसाइल की तैनाती अपने MiG-31K लड़ाकू विमान में की है. हाइपरसोनिक मिसाइल ‘किंझल’ हवा से जमीन पर मार करती है. यह 2000 किलोमीटर की रेंज तक दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने के लिए पर्याप्त है.
सिर्फ रूस ही नहीं, ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल दुनिया के कई देशों के पास हैं. इनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और चीन भी शामिल हैं. वर्तमान में कोरिया ऐसी ही एडवांस और खतरनाक मिसाइल को तैयार करने में जुटा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरिया ऐसी मिसाइल तैयार करना चाहता है जो जमीन से अंतरिक्ष तक मार करने में सक्षम हो.
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक रूस में एक और एडवांस हाइपरसोनिक मिसाइल तैयार की गई है. इसका नाम एवनगार्ड है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर का कहना है, यह न्यूक्लियर पावर हाइपरसोनिक मिसाइल है जो ध्वनि से 20 गुना तेज गति से रवाना की जा सकती है. यह दुश्मन के मिसाइल सिस्टम को भी तबाह कर सकती है. देखना होगा कि जंग में रूस यूक्रेन पर कब्जा करने के लिए और किस हद तक जाता है.