भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहबाज शरीफ को कुछ दिन पहले पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने पर चिट्ठी लिखकर बधाई दी थी. अब पीएम मोदी को इस चिट्ठी का जवाब मिला है. शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को जवाबी पत्र लिखते हुए कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंधों की मांग करता है और क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
शहबाज ने PM मोदी को धन्यवाद देते हुए लिखा- इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लक्ष्य और जम्मू-कश्मीर समेत सभी विवादित मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जा सकता है. भारत पाकिस्तान के शांतिपूर्ण संबंध नागरिकों के सामाजिक-आर्थिक विकास लिए जरूरी हैं. दोनों देशों के बीच कई मुद्दे, जिनमें कश्मीर भी शामिल है का शांतिपूर्ण समाधान जरूरी है. पाकिस्तान ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में जो बलिदान किया है वो सबको पता है.
बता दें प्रधानमंत्री बनने के बाद शहबाज ने अपने पहले भाषण में भी कश्मीर का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि हम भारत के साथ बेहतर रिश्ते चाहते हैं लेकिन जब तक कश्मीर मुद्दे पर शांतिपूर्ण तरीके से समाधान नहीं निकल जाता, तब तक ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं है. भारत के लिए जरूरी बात ये है कि शरीफ परिवार हमेशा से भारत के साथ संबंध सुधारने को लेकर काफी सकारात्मक रहा है.
बता दें कि फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले और अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की समाप्ति के बाद दोनों देशों के बीच संबंध टूट गए हैं. उम्मीद है पड़ोसी देश में तख्तापलट के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में कुछ सुधार होगा.