दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार अपनी किसी बिजनेस डील या। प्रोडक्ट की लॉन्चिंग को लेकर नहीं बल्कि अपनी कंपनी की कर्मचारी के साथ सेक्सुअल हैरसमेंट के आरोप को लेकर चर्चा में हैं। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि मस्क की कंपनी विक्टिम को 2।5 लाख डॉलर देकर निपटारा भी कर लिया। लेकिन विक्टिम की फ्रेंड ने फिर से मामला उठाया है।। इस आरोप पर मस्क की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। मस्क ने इस तरह के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया।
दरअसल अब पूरा मामला समझते हैं। बात 2016 की है। महिला अटेंडेंट SpaceX के कॉरपोरेट जेट फ्लीट के केबिन क्रू की मेंबर थी। वो कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करती थी। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने मस्क पर प्राइवेट पार्ट दिखाने और बिना अनुमति के उसका पैर सहलाने का आरोप लगाया था। इसके अलावा मस्क ने महिला को इरॉटिक मसाज के बदले एक घोड़े गिफ्ट करने का भी ऑफर दिया था। लेकिन महिला ने मना कर दिया। इस घटना के बाद महिला को ऐसा लगने लगा कि जैसे उसे प्रताड़ित किया जा रहा हो। इस घटना के 2 साल बाद यानि 2018 में विक्टिम ने कंपनी के HR डिपार्टमेंट में शिकायत की। कंपनी ने मामले को रफा-दफा करने के लिए सेटलमेंट का रास्ता चुना। विक्टिम की दोस्त से कंपनी ने बात की और 2।5 लाख डॉलर देकर विक्टिम को कोर्ट ना जाने के लिए मना लिया। साथ ही मामले को कॉन्फिडेंशियल रखने के लिए एक एग्रीमेंट भी साइन करवा लिया गया।
लेकिन विक्टिम की दोस्त का कहना है कि वो इस एग्रीमेंट का हिस्सा नहीं थी। इसलिए वो इस मसले पर बात कर सकती है। विक्टिम की दोस्त का कहना है, ‘मस्क, दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। इतना शक्तिशाली शख्स जब किसी को नुकसान पहुंचाता है और फिर पैसे फेंक कर मामले को निपटाना चाहता है। यह बेहद गैर-जिम्मेदाराना है।
अटेंडेंट की दोस्त ने कहा- जब आप चुप रहने का फैसला कर लेते हैं, तो आप उस सिस्टम का हिस्सा हो जाते हैं। आप उस मशीन का हिस्सा बन जाते हैं जो मस्क जैसे शख्स को ऐसे गलत काम करने की इजाजत देता है।’
रिपोर्ट के मुताबिक, जब इस मामले पर मस्क के कमेंट के लिए उन्हें मेल किया गया तो उन्होंने पहले तो और टाइम मांगा और कहा कि इस स्टोरी में अभी बहुत सारी बातें और भी हैं। उन्होंने लिखा- अगर मैं यौन शोषण जैसी चीजों में लिप्त होता, तो मेरे 30 साल के करियर में इससे पहले कोई मामले क्यों नहीं आए। उन्होंने इस स्टोरी को 'राजनीति से प्रेरित एक हिट पीस' बताया।