अमेरिका का टेक्सास प्रांत एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। इस हमले में अब तक 19 बच्चों समेत 23 लोगों की जान चली गई। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबॉट के मुताबिक पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया। ग्रेग अबॉट ने बताया कि गोलीबारी की घटना टेक्सास के उवाल्डे शहर में हुई। 24 मई की दोपहर हथियारबंद हमलावर स्कूल कैंपस में दाखिल हुआ और अंधाधुंध फायरिंग कर 23 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। हमलावर एक हैंडगन और एक राइफल से लैस था। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को हिरासत में भी लिया है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक हमलावर स्कूल का पूर्व छात्र था।
टेक्सास की इस दिल दहला देने वाली घटना पर पूरा अमेरिका गमजदा है। अमेरिका में 4 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान कर दिया गया है। 28 मई तक व्हाइट हाउस समेत अमेरिका के सभी सरकारी कार्यालयों में झंडा आधा झुका रहेगा।अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन ने टेक्सास की घटना पर शोक जताया है। राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब एक्शन लेने का समय है। हमें उन लोगों को बताने की जरूरत है जो इस तरह कानून के खिलाफ जाकर बंदूक उठाते हैं, हम उन्हें माफ नहीं करेंगे।