यूक्रेन पर जारी संकट के बीच उन कंपनियों की मार्केट वैल्यू में उछाल आ गया है, जो सभी देशों को हथियार बेचती हैं. दरअसल जिस तरह से सामान्य मार्केट में डिमांड के हिसाब से सामान बिकता है और विज्ञापन के जरिये प्रचार होता है ठीक उसी तरह से किसी देश के बीच दूसरे देशों के लिए हथियार खरीदने के विज्ञापन की तरह हो जाता है. इधर जर्मनी ने अपने डिफेन्स बजट को दोगुने से भी ज्यादा बढ़ा दिया है. इटली, नीदरलैंड्स और स्पेन भी रक्षा बजट बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही यूक्रेन पर हमला करने के बावजूद रूस पर अमेरिकी या नाटो देश हमला करने से बच रहे हैं जिसकी सबसे बड़ी वजह रूस का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर होना है. तो आज के know this वीडियो में हम आपको बताएंगे कि दुनिया के हथियारों के बाजार में किस देश का कितना दखल है? साथ ही बताएंगे कि किस देश के पास कितने परमाणु हथियार हैं और भारत इस रेस में कहां खड़ा है बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ..
सबसे पहले आपको बता दें कि हथियारों के जो पांच सबसे बड़े विक्रेता हैं वो हैं अमेरिका, रूस, फ्रांस, जर्मनी और चीन. ये वे पांच देश हैं, जिनका दुनिया के हथियारों के 75 फीसदी बाजार पर कब्जा है.
हथियारों की बिक्री के मामले में अमेरिका टॉप पर है, जो 37 फीसदी से ज्यादा हथियार बेचता है.इसके बाद नंबर आता है वो देश है रूस. रूस की हथियारों के बाजार में 20 फीसदी की हिस्सेदारी है.
अब आपको बताते हैं कि वो कौन से देश हैं जो हथियारों के सबसे बड़े खरीददार हैं
SIPRI यानी कि स्टॉकहोम इंटरनैशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने साल की 2021 में एक रिपोर्ट पब्लिश की जिसमें बताया गया कि सऊदी अरब, भारत, इजिप्ट, ऑस्ट्रेलिया और चीन दुनिया के पांच सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाले देश हैं.
ग्लोबल हथियार मार्केट में जहां सऊदी अरब 11 फीसदी का खरीददार है वहीं भारत 9.5 फीसदी हथियार खरीदता है. इसके अलावा इजिप्ट 5.8 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया 5.1 फीसदी और चीन 4.7 फीसदी के साथ सबसे बड़े 5 खरीदार देश हैं..
बता दें कि SIPRI की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के हथियारों के टॉप थ्री खरीदार भारत, चीन और अल्जीरिया हैं. रूस के 23 फीसदी हथियार भारत, 18 फीसदी चीन और 15 फीसदी अल्जीरिया खरीदता है. यानी रूस के हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार भारत ही है. वहीं पिछले दस सालों में जहां अमेरिका के हथियारों का बाजार 15 फीसदी बढ़ा है, वहीं रूस का 22 फीसदी कम हुआ है.
आखिर में बताते हैं कि किस देश के पास कितने परमाणु हथियार हैं और भारत इस रेस में कहां खड़ा है ?
इस वक्त दुनिया में नौ देशों के पास परमाणु हथियार हैं जिनमें अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इस्राएल और उत्तर कोरिया शामिल हैं. रूस के पास सबसे ज्यादा 6 हजार 255 परमाणु हथियार हैं जबकि अमेरिका के पास 5800, ब्रिटेन के पास 225, फ्रांस के पास 290, चीन के पास 350 और भारत के पास 156 परमाणु हथियार हैं. परमाणु हथियार बेहद शक्तिशाली विस्फोटक या बम हैं.