रूस और यूक्रेन के बीच जंग में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. रूस ने यूक्रेन के कई छोटे शहरों पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है और कीव पर कब्जे का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. कीव यूक्रेन की राजधानी और सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको रूस को टक्कर दे रहे इस देश की राजधानी कीव के बारे में सब कुछ बताएंगे. जानेंगे राजधानी कीव से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स और इसका रोचक इतिहास. आप बस वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
कीव, पूर्वी यूरोप के सबसे पुराने शहरों में से एक है. माना जाता है कि ये शहर 5वीं शताब्दी की शुरूआत में एक commercial center के रूप में अस्तित्व में आया. 9वीं शताब्दी के मध्य तक कीव खजारों की एक सहायक नदी के पास का इलाका था. उसके बाद वारंगियों ने इस पर कब्जा कर लिया. वरंगियन शासन के तहत ये शहर कीवन रस की राजधानी बन गया. कीवन रस को पहला पूर्वी स्लाव राज्य माना जाता है. कहा जाता है कि कीव 11वीं सदी के यूरोप में सबसे बड़ा शहर था जो अभी के लंदन के साइज का पचास गुना, पेरिस के आकार का दस गुना था.
1240 में मंगोल आक्रमणों के दौरान ये शहर पूरी तरह से नष्ट हो गया. 19वीं सदी के एंड में रूसी साम्राज्य की Industrial Revolution के दौरान यह शहर फिर समृद्ध हुआ. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान कीव ने फिर बुरा दौर देखा... यहां काफी नुकसान हुआ..हिटलर ने इस शहर को बर्बाद और तबाह कर दिया. लेकिन 1950 के दशक में इसे रिस्टोर कर दिया गया. 20 वीं शताब्दी के सेकेंड हाफ तक कीव शहर में आर्थिक और सांस्कृतिक तौर पर खूब विकास हुआ. अब कीव पूर्वी यूरोप का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक, वैज्ञानिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक केंद्र बन चुका है. यह कई high-tech industries, higher education institutions और world-famous historical landmarks का घर है.
कीव को सबसे हरे भरे शहर के रूप में भी जाना जाता है. यहां ग्रीन जोन का क्षेत्र 43,600 हेक्टेयर को कवर करता है, जिसमें से आधे से ज्यादा जंगल, पब्लिक गार्डन, दो बोटेनिकल पार्क हैं. संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2009 में कीव एकमात्र CIS शहर था जिसे TOP 30 यूरोपीय ग्रीन सिटी इंडेक्स में शामिल किया गया.
शहर में शानदार infrastructure और हाइली डेवलप्ड public transport system है, जिसमें कीव मेट्रो भी शामिल हैं, जो इस शहर को खास बनाता है. इस शहर में 40 अलग अलग म्यूजियम हैं. दुनिया में सबसे गहराई वाला Arsenalna Metro Station भी कीव में ही स्थित है. कीव का सेंट सोफिया कैथेड्रल शहर के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक है. गोल्डन गेट, मदरलैंड मॉन्यूमेंट जैसे कई स्मारक इस देश को दुनिया में फेमस बनाती हैं. पूरे यूक्रेन में कीव की महिलाओं को सबसे खूबसूरत माना जाता है. कहते हैं कीव में दुनिया के सबसे खूबसूरत लोग रहते हैं. फिलहाल खूबसूरती पर ग्रहण लगा है. रूस के हमले ने कीव की खूबसूरती पर दाग लगा दिए हैं.